सबसे कम उम्र के मुखिया बने ईशनाथ अखिलेश‚ पिता के सपनों का बनायेंगे पंचायत
श्रीनारद मीडिया‚ सागर कुमार‚ रसूलपुर‚ सारण (बिहार):
सारण जिले में सबसे कम उम्र के मुखिया बनने वालों में शामिल 23 वर्षीय ईशनाथ अखिलेश यादव कहते हैं वे अपने स्वर्गीय पिता व पूर्व मुखिया ईशनाथ यादव के सपनों का पंचायत बनायेंगे। असहनी पंचायत से अपनी मां और पूर्व मुखिया कुसुम देवी को भारी मतों से पैक्स अध्यक्ष की जीत हासिल कराने वाले अखिलेश ने मुखिया पद जीतने की मंशा एक डेढ़ साल पहले बता दी।
युवा मुखिया अखिलेश कहते हैं कि राजनीति उन्हें माता पिता जी से विरासत में मिली है और वे पंचायत की गली गली की समस्याओं से परिचित हैं। पंचायत के विकास की अवरूध विकास को वे तेज करने का प्रयास करेंगे।
अखिलेश कहते हैं कि समाज के वंचित तबके तक विकास की रौशनी पहुंचाना उनका लक्ष्य है और पिछड़े वंचितों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचना उनके पिता का भी सपना था जिससे वे पुरा करेंगे।
यह भी पढ़े
वफादार कुता की हुई अनूठी विदाई! खबर पढ़कर हो जाएंगे दंग
बिहार में PET शिक्षकों के पदों पर जल्द शुरू होगी बंपर भर्तियां, जानें इससे जुड़ी तमाम बातें