राधा-कृष्ण संकीर्तन से इस्कॉन के सदस्यों ने श्रोताओं के कानों में घोला भक्तिरस
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के थाना चौक स्थित जागृति दुर्गापूजा समिति के तत्वावधान में बुधवार की रात में अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत,सेवा संघ, सीवान के सदस्यों ने राधा- कृष्ण के संकीर्तन से पूरे वातावरण में भक्तिरस घोल दिया। ढोलक व मृदंग की थाप और भजनों की धुन पर कृष्णानुरागियों ने श्रोताओं को झूमने -थिरकने पर मजबूर कर दिया।
इसका शुभारंभ करते हुए तुलसीदास प्रभुजी ने जीवन में हरिनाम के संकीर्तन की जीवन में महत्व बताया। उन्होंने कहा कि कलियुग में हरिनाम ही भवसागर पार करने का एकमात्र सहारा है। तुलसीदास प्रभुजी की टीम ने अपने मधुर संकीर्तन से श्रोताओं के कानों में जैसे हरिनाम का रस घोल दिया।इनकी तन्मयता और लगनशीलता देखते ही बनती थी।
इस इस्कॉन की टीम में विष्णु दास, मिथिला नरेश, युवराज जी,कृष्णा जी, माधव जी आदि शामिल थे। इस मौके व्यापार मंडल के अध्यक्ष संतोष मिश्र, पूजा समिति के अध्यक्ष सुनील चंद्रवंशी, सचिव दामोदर जयसवाल, एएसआइ मोहनलाल पासवान, केसर श्रीवास्तव, जनार्दन जयसवाल, सलिलेश नारायण, दृघबिंदु पांडेय, धनू चंदेल,भिखारी प्रसाद सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े
पीएम मोदी की बातें चीन को क्यों नागवार लग रही है?
सीबीएफ फ्लाई एस ईट उद्योग का हुआ उद्घाटन
कोदैला में अष्टमी के अवसर पर ग्यारह हजार एक दीप प्रज्वलित किया गया
नवरात्र के अवसर पर भंडारे का हुआ आयोजन
कटिहार में शराब माफिया ने पुलिस पर किया हमला, दो जवान घायल, 11 लोग गिरफ्तार
स्कॉर्पियो सवार 10 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार
चार पहिया वाहन 275 ली० देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
मधेपुरा : 50 हजार का इनामी व अंतर जिला कुख्यात अपराधी बेचन सिंह गिरफ्तार
शराब पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला, पिस्टल छीनने का प्रयास, सब इंस्पेक्टर जख्मी