इस्लाम ने विश्व में शांति का संदेश दिया है : मौलाना शमीमुद्दीन अहमद
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जेड. ए. इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जश्न – ए – ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया । जिसमें प्रसिद्ध सूफी संत
हज़रत अल्लामा मौलाना प्रो. शमीमुद्दीन अहमद मुनअमी ने तकरीर
की । उन्होंने कहा कि नबी के बारे में सबसे अधिक पुस्तकें लिखी गई हैं । नबी ने धर्म और कर्तव्य दोनों की शिक्षा दी । उन्होंने अपने ऊपर आक्रमण करने वालों को पढ़ाने का काम दिया था । उनके विरोधी ज्ञान पर अपना एकाधिकार बनाये थे। क्षमा , दया , करुणा के लिए मनुष्य की धरती पर भेजा गया है । इस्लाम ने विश्व में शांति का संदेश दिया है । इस्लाम का शाब्दिक अर्थ समर्पण और सलामती होता है । इस्लाम ने दुनिया में सबसे पहले शराब और जुए पर प्रतिबंध लगाया ।सबसे पहले स्त्री को संपत्ति में अधिकार दिया ।
इस अवसर पर शासी निकाय के सचिव जफ़र अहमद गनी ने उनका स्वागत किया ।
प्रो. जयाउद्दीन अहमद ,
मुस्ताक अहमद ,
ने अपने सुमधुर कंठ से नात प्रस्तुत किया ।
समारोह में शासी निकाय के वरीय सदस्य तारिक अहमद गनी , प्रो. सुरेंद्र कुमार , प्रो. शौकत अली , प्रो.तारिक , प्रो. अशोक मिश्र , प्रो. अशोक प्रियंवद , प्रो. भूषण , प्रो. महफूज , प्रो. बी. बी. तिवारी , प्रो. प्रो.आशा कुमारी , प्रो. जीतेन्द्र वर्मा , प्रो.आफताब असलम , प्रो.विवेकानंद पांडेय , प्रो. प्रियंकर श्रीवास्तव
प्रो. जावेद इकबाल , प्रो. तनवीर , प्रो.शाहजदा खान , प्रो. रहिमुल्ला , प्रो. सेराज खान , प्रो. इरम अल्ताफ , प्रो.रहिमुल्लाह शशांक सुमन , अली फारूक सभा में उपस्थित थे ।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. इदरीश आलम ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।
मौलाना प्रो. शमीमुद्दीन अहमद मुनअमी ने द विमले इंटरनेशनल स्कूल में वृक्षारोपण किया ।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : सांसद ने सिसई में अग्नि पीड़ित परिजनों से मिलकर बांटी राहत सामग्री
एमके आइडियल स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने बिखेरा अपनी प्रतिभा का जलवा
दरौली में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने महिला को मारी गोली, रेफर
आईपीएस विकास वैभव का हुआ तबादला
श्रीगणेश प्राण प्रतिष्ठामक महायज्ञ के दूसरे दिन हुआ वेदी पूजन
मांझी की खबरें : डीडीसी ने मनरेगा पीओ को किया सम्मानित
सीवान के कचनार में युवक की नृशंस हत्या