बीडीसी बैठक में छाया पदाधिकारियों की अनुपस्थिति का मुद्दा

बीडीसी बैठक में छाया पदाधिकारियों की अनुपस्थिति का मुद्दा
* पीडीएस, स्वास्थ्य व आंगनबाड़ी को लेकर के उठाये मुद्दे

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया कार्यालय के सभागार में बीडीसी की बैठक प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सदन की कार्रवाई शुरु होते ही प्रमुख रहीमा खातून, उपप्रमुख रामकली देवी, बीडीओ प्रणव कुमार गिरि,कार्यपालक पदाधिकारी सूरज कुमार, सीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव, बीइओ शिवशंकर झा सहित सभी बीडीसी सदस्यों और मुखियों ने पूर्व बीडीसी सदस्य मो मजिबुल्लाह के निधन पर शोक मनाया।

इस दौरान दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। बैठक अधिकारियों के न पहुंचने पर सदस्यों ने नाराजगी जताई। साथ ही,बीडीसी की बैठक में गैरहाजिर रहने वाले और पंचायत प्रतिनिधियों की बातें नहीं सुनने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गयी।

हालांकि बीडीओ प्रणव कुमार गिरि और प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी सूरज कुमार द्वारा अनुपस्थित पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर नाराज बीडीसी सदस्य शांत हो गये। बीडीसी बैठक में आंगनबाड़ी की कुव्यवस्था, अंचल कार्यालय की धांधली, अस्पताल में दवाओं की अनुपलब्धता, बिना सड़क बने रुपये की निकासी, पीडीएस में गेहूँ नहीं मिलने, बिजली कंपनी के अफसरों की मनमानी का मामला प्रमुखता से छाया रहा।

बीडीसी सदस्य मधुप मिश्र, समीउल्लाह अंसारी, जुनैद आलम,फहीम आलम, इसराइल हुसैन आदि ने विभिन्न विभागों से जुड़े मुद्दे को प्रमुखता उठाया। बीडीसी सदस्य मधुप मिश्र और जुनैद आलम ने बाल विकास परियोजना और जनवितरण प्रणाली से जुड़े मुद्दे उठाते हुए सदन का ध्यान आकृष्ट किया। बीडीसी सदस्य समीउल्लाह अंसारी ने अंचल कार्यालय में धांधली का आरोप लगाते हुए दाखिल-खारिज में धन उगाही का मामला उठाया। जन्म प्रमाण बनाने में धांधली का मामला उठाया गया।

बीडीसी सदस्य जुनैद आलम ने कहा कि कृषि से संबंधित कोई जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों को नहीं मिल पाती है।उन्होंने कहा कि सदन बताया जाय कि प्रखंड के कितने किसानों को किसान सम्मान निधि और किसान डीजल अनुदान का लाभ मिल रहा है। विद्यालयों की जमीन के ब्योरा संबंधित मसले व आंगनबाड़ी केंद्रों की मूलभूत सुविधाओं का मामला भी उठाया गया।

इस मौके पर मनरेगा के पीओ भास्कर सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक महताब अनवर, बीडीसी सदस्य लैला बेगम, मकसूद आलम,कुन्नू देवी,लीलावती देवी, वकील अहमद, मुखिया पिंकी देवी,बबीता देवी,राजीव कुमार सिंह, राम इकबाल साह,फसीहुजमा सहित सभी मुखिया और बीडीसी सदस्य मौजूद थे।

यह भी पढ़े

 सिधवलिया की खबरें :  सुपौली की प्रभारी प्रधानाध्यापिका पुष्पा कुमारी को अपने वरीय शिक्षक से प्रभार का विवाद करना पड़ा महंगा

थानों में कबाड़ बन रही 10 हजार पुरानी गाड़ियां.

 आजादी के अमृत महोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित

पानापुर में जब्त शराब का हुआ विनष्टीकरण  

Leave a Reply

error: Content is protected !!