बारात की शक्ल में 40 गाड़ियां सजाकर मोतिहारी में IT और ED की रेड

बारात की शक्ल में 40 गाड़ियां सजाकर मोतिहारी में IT और ED की रेड

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय में बारात की तरह सजकर 40 गाड़ियों का काफिला जब एक चावल मिल परिसर तक जाकर रुका तो सनसनी फैल गई.दरअसल, रक्सौल के आमोदेई में स्थित रिपुराज राइस मिल में इनकम टैक्स विभाग और ईडी की टीम ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी की सूचना पर जांच के लिए यह टीम पहुंची है. कम समय मे अकूत संपति अर्जित करने का मामला है.

मोतिहारी में बारात के शक्ल में छापा मारने पहुंची:

अधिकारियों की टीम शादी का स्टीकर लगे प्राइवेट गाड़ी से बारात के शक्ल में छापा मारने पहुंची थी.अधिकारियों की टीम छापेमारी में जुटी हुई है. इनकम टैक्स रिटर्न में गड़बड़ी को लेकर टीम द्वारा छापेमारी की बात बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि लगभग 40 गाड़ियों का बराती का एक काफिला रिपुराज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के गेट पर पहुंची और गेट खुलवाने के बाद मील के अंदर घुसी.

आयकर और ईडी की छापेमारी:

बताया जाता है कि अधिकारियों ने अपना परिचय देकर मील के अंदर बने कार्यालय में अचानक पहुंचे और कागजों को खंगालना शुरू किया. उसके बाद मील के अंदर अफरा-तफरी मच गई.अधिकारियों की टीम अभी छापेमारी कर रही है. हालांकि,अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. सभी अधिकारी आपस में कोडवर्ड में बात कर रहे हैं.

इसलिए कुछ पता नहीं चल रहा है,कम समय मे अकूत संपति अर्जित करने का मामला: बतादें कि रिपुराज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड बहुत कम समय में एक बड़े कंपनी के रूप में उभरी है. इसके चावल की सप्लाई विदेशों में होती है.

कई ब्रांड नेम से यहां हाफ ब्वायल और फुल ब्वायल समेत कई तरह के चावल तैयार होता है. बताया जाता है कि रिपुराज कम्पनी के मालिक रामेश्वर गुप्ता का बहुत पहले गुप्ता डीजल्स नाम का एक दुकान था. कालांतर में हजारीमल हाईस्कूल के बगल में रिलायंस टेलीकॉम की एजेंसी भी चलायी.

यह भी पढ़े

सुलेखा हत्या कांड में शामिल 50-50 हजार रुपये का दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

अररिया में व्यवसायी से लूट मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, हथियार और रुपए बरामद

जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा का रिजल्ट हुआ प्रकाशित

स्टेटिक दंडाधिकारी जसवंत सिंह ने छात्राओं के साथ किया दुर्व्यवहार

डीएम जी. कृष्णैया हत्या कांड की बरसी

प्रकृति विविधता को संपोषित करती है, तुलना नहीं करें अपना सर्वश्रेष्ठ दें आयुर्वेद पेशेवर: डॉक्टर गणेश दत्त पाठक

रेप-मर्डर केस : ढाई घंटे में गिरफ्तारी, 25 दिनों में जांच पूरी, सिर्फ 61 दिन में मिला न्‍याय

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भाग लेंगे

Leave a Reply

error: Content is protected !!