12 अगस्त को ही रक्षाबंधन मनाना शुभ

12 अगस्त को ही रक्षाबंधन मनाना शुभ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

रक्षाबंधन का पर्व सावन मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है

आप 11 अगस्त को भद्रा में राखी नहीं बांधे ,  12 अगस्त को ही राखी बांधे ।

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन मास की पूर्णिमा तिथि को राखी का त्योहार यानी रक्षाबंधन मनाया जाता है। साल 2022 दो दिन पूर्णिमा तिथि पड़ने के कारण अधिकतर लोग रक्षाबंधन की तारीख को लेकर असमंजस है। भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व में बहनें भाई को राखी बांधकर लंबी उम्र की कामना करती हैं और भाई बहनों को रक्षा का वचन देते हैं। इस साल 11 अगस्त को भद्रा लग रही है, ऐसे में राखी बांधना अशुभ माना जाता है। जानिए अगर 12 अगस्त को रक्षाबंधन मना रहे हैं, तो किस समय तक राखी बांधना होगा शुभ।

12 अगस्त को राखी बांधने का समय

सावन मास की पूर्णिमा 11 अगस्त को 10 बजकर 39 मिनट पर शुरू हो रही है जो 12 अगस्त सुबह 7 बजकर 5 मिनट को समाप्त होगी। इसके साथ ही भद्रा सुबह से शुरू होकर रात 08 बजकर 51 मिनट पर समाप्त हो रही है। इसके बाद बहनें भाईयों को राखी बांध सकती है। लेकिन हिंदू धर्म के अनुसार, सूर्यास्त के बाद किसी भी शुभ कार्य को करने की मनाही होती है। इसलिए 12 अगस्त को राखी का त्योहार शुभ माना जा रहा है। 12 अगस्त को पूर्णिमा सुबह 7 बजकर 16 मिनट तक रहेगी।  लेकिन  पूर्णिमा में सूर्योदय होने से पूरा दिन पूर्णिमा माना जाएगा और राखी बांधना शुभ होगा।

बहनें ऐसे बांधे भाई को राखी

रक्षाबंधन के दिन बहनें भाईयों को शुभ योग में ही राखी बांधे। इस दिन बहनें एक थाली में रोली, चंदन, राखी, घी का दीपक, मिठाई, अक्षत, फूल आदि रख लें। इसके बाद भाई को पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठा दें। फिर भाई की सबसे पहले आरती कर लें। इसके बाद माथे पर रोली, चंदन और अक्षत लगाएं। इसके बाद फूल डालें और फिर राखी बांधे। अंत में मिठाई खिलाएं। इसके बाद भाई बहन के पैर छूकर उसे उपहार दें।

बहनें राखी बांधते समय पढ़ें ये मंत्र

ऊँ येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबलः।
तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल।।

यह भी पढ़े

जिंदगी को ऊर्जस्वित कर गए शिवमंगल सिंह ‘ सुमन’

आजादी के जश्‍न में क्यों शामिल नहीं हुए महात्मा गांधी?

सिधवलिया की खबरें : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत

युवा क्रांति रोटी बैंक संस्थापक ई. विजय राज ने स्टेशन पर जरूरतमंदों के बीच मनाया अपना जन्मदिन

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!