आर अश्विन के रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल है,कैसे?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
1. टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय
रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए 106 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें कुल 537 विकेट लिए हैं। इसमें 37 बार पांच विकेट का हॉल शामिल है। यह किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा लिया गया सर्वाधिक पांच विकेट है। साल 2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले अश्विन ने वेस्टइंजीड के खिलाफ अपना पहला पांच विकेट का हॉल लिया था। उनका आखिरी पांच विकेट हॉल इस साल बांग्लादेश के खिलाफ आया था। मुरलीधरन ने 67 बार पांच विकेट लिया है।
2. सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब
3. 4000 रन और 750 विकेट लेने वाले पहले भारतीय
अश्विन एकमात्र ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 4000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन और 750 से ज्यादा विकेट लिए हैं। अश्विन के इस रिकॉर्ड को भी तोड़ पाना किसी भी भारतीय खिलाड़ी के लिए बेहद मुश्किल है। अश्विन ने भारत के लिए कुल 287 मैच खेले हैं और कुल 765 विकेट लिए हैं और कुल 4349 रन बनाए हैं।
4. सबसे तेज विकेट लेने का कमाल
5. घर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
अश्विन भारतीय सरजमीं पर भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अश्विन ने 65 मैच में 383 विकेट लिए हैं। इसमें 29 बार पांच विकेट हॉल और 6 बार 10 विकेट हॉल शामिल है। दूसरे नंबर पर 350 विकेट के साथ अनिल कुंबले मौजूद हैं। हरभजन सिंह 265 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हैं।
- यह भी पढ़े…………….
- मुंबई में नाव पलटने से तीन नौसैनिक समेत 13 लोगों की मौत, 101 लोगों को बचाया गया
- दुकान में कपड़ा प्रेस करते हुई दो लोगों की मौत
- साहित्य अकादेमी पुरस्कार 2024 की हुई घोषणा