आर अश्विन के रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल है,कैसे?

आर अश्विन के रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल है,कैसे?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

गाबा टेस्‍ट जैसे ही ड्रॉ हुआ भारतीय फैंस ने राहत की सांस ली, लेकिन किसे पता था कि एक चौंकाने वाली खबर उनका इंतजार कर रही है। मैच के तुरंत बाद कप्‍तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में आए रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास की घोषणा करके सभी को हैरान कर दिया। अश्विन ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि यह उनका आखिरी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच था।
रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए अश्विन ने कहा कि ने मुझमें अभी भी थोड़ा दम बाकी है और वह क्लब क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। अश्विन ने रोहित शर्मा के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैं आपका ज्यादा समय नहीं लूंगा। एक भारतीय क्रिकेटर के रूप में आज मेरे लिए आखिरी दिन होगा।” अश्विन भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने दूसरे गेंदबाज हैं। हालांकि, उनके ऐसे पांच रिकॉर्ड हैं जिन्हें तोड़ पाना बेहद मुश्किल है।

1. टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय

रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए 106 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें कुल 537 विकेट लिए हैं। इसमें 37 बार पांच विकेट का हॉल शामिल है। यह किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा लिया गया सर्वाधिक पांच विकेट है। साल 2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले अश्विन ने वेस्टइंजीड के खिलाफ अपना पहला पांच विकेट का हॉल लिया था। उनका आखिरी पांच विकेट हॉल इस साल बांग्लादेश के खिलाफ आया था। मुरलीधरन ने 67 बार पांच विकेट लिया है।

2. सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब

आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने के मामले में श्रीलंकाई दिग्गज मुरलीधरन की बराबरी पर हैं। दोनों ने टेस्ट क्रिकेट में 11-11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीत चुके हैं। सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग 5-5 खिताब के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।

3. 4000 रन और 750 विकेट लेने वाले पहले भारतीय

अश्विन एकमात्र ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 4000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन और 750 से ज्यादा विकेट लिए हैं। अश्विन के इस रिकॉर्ड को भी तोड़ पाना किसी भी भारतीय खिलाड़ी के लिए बेहद मुश्किल है। अश्विन ने भारत के लिए कुल 287 मैच खेले हैं और कुल 765 विकेट लिए हैं और कुल 4349 रन बनाए हैं।

4. सबसे तेज विकेट लेने का कमाल

भारत के अनुभवी स्पिनर अश्विन ने टेस्ट में सबसे तेज टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी भी हैं। 9 मैच में 50 विकेट, 18 मैच में 100 विकेट, 29 मैच में 150 विकेट, 37 मैच में 200 विकेट, 45 मैच में 250 विकेट, 54 मैच में 300 विकेट, 66 मैच में 350 विकेट, 77 मैच में 400 विकेट, 89 मैच में 450 विकेट और 98 मैच 500 टेस्ट विकेट लेने का कमाल किया है। इसके अवाला, वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे तेज 250, 300 और 350 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वहीं, सबसे तेज 400, 450 और 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं।

5. घर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

अश्विन भारतीय सरजमीं पर भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अश्विन ने 65 मैच में 383 विकेट लिए हैं। इसमें 29 बार पांच विकेट हॉल और 6 बार 10 विकेट हॉल शामिल है। दूसरे नंबर पर 350 विकेट के साथ अनिल कुंबले मौजूद हैं। हरभजन सिंह 265 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!