श्रीनारद मीडिया : कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय में स्थित मां भवानी क्लीनिक पर आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता सह ग्रामीण चिकित्सक सम्मान समारोह में ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं के महत्व को रेखांकित किया गया। इस अवसर पर आयोजक डॉ. सन्नी पाठक ने कहा कि ग्रामीण चिकित्सक गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं की नींव हैं। उन्होंने मरीजों के इलाज में विशेष सतर्कता बरतने और बदलते मौसम में बढ़ती बीमारियों जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग, और अस्थि विकारों के प्रति सचेत रहने की सलाह दी।
डॉ. पाठक ने विशेष रूप से बुजुर्गों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने और समय पर चिकित्सीय परामर्श लेने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में तीन दर्जन से अधिक ग्रामीण चिकित्सकों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।सम्मानित चिकित्सकों में डॉ. जाकिर अंसारी, डॉ. अमित कुमार शर्मा, डॉ. मुन्ना पांडे, डॉ. राजा हुसैन, डॉ. दिवाकर पाठक, मृत्युंजय शाही, लाल बाबू सिंह और डॉ. प्रिंस कुमार सहित अन्य शामिल रहे।
इस कार्यक्रम में अधिवक्ता राजेश पाठक, मुखिया अर्जुन सिंह, गुड्डू सिंह,संदीप सिंह, राकेश शाही, अखिलेश शाही, शिवकुमार उपाध्याय, सतीश शर्मा, अमरेश शाही, संदीप पाठक, चंद्रमोहन पांडेय, विनय पांडेय, चंद्रमणि सिंह, लड्डू सिंह , रजनीश राय जैसे प्रमुख अतिथियों ने भी अपने विचार साझा किए।कार्यक्रम ने ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं के महत्व को रेखांकित करते हुए ग्रामीण चिकित्सकों के अमूल्य योगदान की सराहना की।