योजनाओं के लाभ के लिए नियमित रुप स्कूल आना आवश्यक
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के यूएचएस कोइरीगांवा में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीडीओ प्रणव कुमार गिरि,विशिष्ट अतिथि डीपीएम अभयतोष गिरि,एचएम अतीकुर्रहमान,हरेंद्र कुमार आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि ने उपस्थित छात्र- छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को शिक्षा विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं के संबंध में विस्तृत रूप जानकारी दी।
मुख्यमंत्री बालक-बालिका साइकिल योजना को सामाजिक बदलाव का सूत्रधार बताते हुए कहा कि नवम कक्षा में पढ़ने वाले बालक-बालिका को डीबीटी के माध्यम से र₹ 3000 की राशि दी जाती है। मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना के अंतर्गत छात्राओं को प्रतिवर्ष 300 रुपए की राशि दी जाती है। मुख्यमंत्री बालक- बालिका छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत नौवी एवं दसवीं में अध्ययनरत बालक-बालिका को डीबीट के माध्यम से 1800 रुपया प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति दी जाती है। मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना अंतर्गत कक्षा 9 से 12 तक की छात्रा को 1500 रुपये की राशि दी जाती है।
उन्होंने बताया राज्य के सरकारी विद्यालयों से प्रथम श्रेणी म उत्तीर्ण दसवीं की कक्षा के सभी कोटि के छात्र-छात्रा को 10000, द्वितीय श्रेणी से पास एससी-एसटी बालक-बालि को 8000, इंटर पास सभी लड़कियों को 25000 रुपये की राशि दी जाती है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर 10वीं एवं 12वीं पास छात्र-छात्रा को उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए 400000 हजार रुपये की राशि तक का लोन के रूप में दिया जाता है।
इसके अलावा अन्य योजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर विशिष्ट अतिथि डीपीएम अभयतोष गिरि ने छात्रों और अभिभावकों का आह्वान करते हुए कहा कि बच्चों को नियमित रुप से स्कूल भेंजे। ताकि अनुपस्थिति के कारण बच्चे का नाम न कटे। यदि बच्चे का नाम कट गया तो उसे छात्र हिह संबंधित योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक अतीकुर्रहमान ने की। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक हरेंद्र कुमार ने किया। बीडीसी सदस्य प्रतिनिधि पप्पू खान,शिक्षक दीपेश शर्मा, विनोद कुमार, अभय सिन्हा आदि के साथ विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
मशरक के बाजारों में बढ़ी श्रीराम के झंडे की बिक्री, घरों और प्रतिष्ठानों में जय श्रीराम के ध्वज
मोबाइल लूटकर भाग रहे थे बदमाश, ट्रेन से कटकर दो की मौत, 2 गिरफ्तार
जामताड़ा से 10 साइबर अपराधी गिरफ्तार, बिहार व बंगाल के 68 लोगों से की है ठगी
शोएब मलिक ने मशहूर अभिनेत्री सना जावेद से की तीसरी शादी,सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक से लिया है ‘खुला’