Breaking

भावी पीढ़ी को स्वस्थ रखने के लिए पौधा लगाना आवश्यक- एसडीएम

भावी पीढ़ी को स्वस्थ रखने के लिए पौधा लगाना आवश्यक- एसडीएम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

* फलदार और छायादार पौधा लगाकर कार्यक्रम का किया शुभारंभ

* मन्दिर परिसर में लगाएं गए पौधे

मीरगंज(गोपालगंज): जीवन में पौधा लगाने का बहुत महत्व है। पौधा ही एक ऐसा सन्यासी है जो आपसे कुछ लेने की उम्मीद नहीं करता बल्कि आपको हमेशा जीवन दान के रूप में खड़ा रहता है। ऐसे में भावी पीढ़ी को स्वस्थ रखने के लिए आप एक एक पौधा अवश्य लगाएं। तभी जीवन की नैया को किनारे मिल सकेगा। अन्यथा यह अनमोल रत्न इस चकाचौध भरी दुनिया से कहीं धीरे धीरे समाप्त न हो जाय। उक्त बातें बरवा, चित्रगुप्त मन्दिर परिसर में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में पौधा लगाते हुए एसडीएम राकेश कुमार ने कहा। चित्रगुप्त पूजन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में एस डी एम, मीरगंज कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार शर्मा, पर्यावरण मित्र डॉ सत्य प्रकाश, अध्यक्ष प्रतिनिधि ज्वाला कुमार, नगर परिषद उपाध्यक्ष धनंजय यादव, श्री चित्रगुप्त सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ राम विष्णु प्रसाद, दिवाकर प्रसाद, अनूप कुमार उर्फ विक्की, संतोष कुमार, अनीश फारूकी आदि ने अपने हाथों से मन्दिर परिसर में पौधरोपण किया। पौधरोपण के बाद एस डी एम सहित तमाम अधिकारियों ने चित्रगुप्त मन्दिर में विधिवत पूजा अर्चना भी किया। एस डी एम ने मन्दिर से सम्बन्धित तमाम जानकारियां भी ली। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए इन्होंने कहा कि मन्दिर की सुरुचिपूर्ण व्यवस्था देखकर काफी प्रसन्नता हो रही है। सच में यह अद्वितीय मन्दिर है। मन्दिर में अन्य सहयोग के लिए अधिकारियों ने हर संभव सहयोग करने का वचन दिया। मन्दिर परिसर में फलदार, छायादार और फूल के पौधे लगाए गए। इस सम्बन्ध में पर्यावरण मित्र डॉ सत्य प्रकाश ने कहा कि पौधा लगाना ही जीवन का सच है। यदि आप समाज के आने वाली पीढ़ी के लिए काम नहीं किए तो वह दम घुट कर अपनी अंतिम समय देख नहीं पाएगा। ऐसे में यही सच है कि सभी लोग मिलकर एक एक पौधा लगाएं तभी हम सबका जीवन बचेगा। वहीं चित्रगुप्त पूजा को लेकर चित्रांश समाज के लोगों में उत्साह देखा गया। इस मौके पर चिरंजीवी प्रसाद, संजय श्रीवास्तव, पुष्प राज, बीरेंद्र प्रसाद, डॉ संजीव कुमार, लाल बाबू प्रसाद, जय प्रकाश, सुरल, शुभम, जानू, चंचल, वेद प्रकाश, अमन, अली मियां सहित सभी ग्रामीण आदि थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!