बिना गुरु के इस भवसागर रुपी नदी से पार पाना किसी के लिए संभव नहीं
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के गयासपुर स्थित साहिब दरबार द्वारा आयोजित गुरु ज्ञान कथा के प्रथम दिन प्रवचनकर्ता अनुराग शास्त्री द्वारा गुरु की महिमा पर आए हुए लोगों को बताया गया।अनुराग शास्त्री ने कहा कि बिना गुरु के ज्ञान पाना संभव नहीं है अगर जीवन में किसी को भी आगे बढ़ना है तो उसे अपना गुरु बनाना ही पड़ेगा।
गुरु ही है जो अच्छे और बुरे कर्मो का ज्ञान देता है। बिना गुरु के इस भवसागर रुपी नदी से पार पाना किसी के लिए संभव नहीं है। गुरु की जिस पर कृपा हो जाती है वह दुनिया के सारे पाप कर्मों से उसे मुक्त हो कर भवसागर को पार कर जाता है।
उन्होंने गुरु महिमा का बखान करते हुए साहिब जी सरकार के जीवन में घटी घटना भी प्रकाश डाला और उन्होंने कहा कि साहिब जी सरकार की कृपा जिन पर रही उनपर कभी भी कोई विपदा आई ही नहीं उनके जीवन में आने वाली सारी बधाए अपने आप ही खत्म हो गई।
गौरतलब हो किया कार्यक्रम का आयोजन साहिब दरबार के पीठाधी पति देवेंद्र सिंह उर्फ बबुआ जी सरकार द्वारा कराया जा रहा है जो 5 जून को विशाल भंडारे के साथ संपन्न होगा।
यह भी पढ़े
सड़क दुर्घटना में युवक की हुई मौत, परिजनों ने घंटो सड़क किया जाम
विकास के नेतृत्व में सिवान जिला सबजुनीयर हैंडबॉल टीम राज्य चैम्पियनशिप में भाग लेने कैमूर रवाना
नवजात शिशुओं एवं बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए जरूरी होता है नियमित टीकाकरण:
धूम धाम से हुआ स्टार फिटनेस जिम का उद्धाटन