कार्यशाला में सीखी बातों को बच्चों के बीच परोसना है हमारा दायित्व-मनोज सिंह 

कार्यशाला में सीखी बातों को बच्चों के बीच परोसना है हमारा दायित्व-मनोज सिंह

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़हरिया,मध्य विद्यालय भामोपाली, मध्य विद्यालय सदरपुर और मध्य विद्यालय चौकीहसन में पांच दिवसीय स्कूल रेडिनेंस कार्यक्रम के तहत चहक मॉडयूल के गैर आवासीय प्रशिक्षण का समापन समारोह पूर्वक हुआ।

शनिवार को मध्य विद्यालय भामोपाली में वरीय शिक्षक मनोज कुमार सिंह,मेंटर डॉ श्यामदेव यादव, प्रधानाध्यापक रामदेव यादव आदि ने दीप प्रज्वलित कर शिक्षा का अलख कर प्रज्वलित रखने का संकल्प लिया।

वहीं चहक कार्यक्रम के दूसरे बैच के शिक्षकों को संबोधित करते हुए पूर्व साधनसेवी मनोज कुमार सिंह ने प्रशिक्षण दौरान सीखी बातों को आत्मसात करने के साथ इसे पाठशाला में पूर्ण रुप से लागू अपील की।
उन्होंने कहा कि चहक प्रशिक्षण के दौरान आपने मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से बच्चों में अक्षर ज्ञान एवं संख्या का पहचान कैसे हो, गतिविधि आधारित और टीएलएम का उपयोग कर बच्चों का अधिक से अधिक स्कूलों में कैसे ठहराव हो, मौखिक भाषा का विकास, अक्षर संख्या ज्ञान, शारीरिक विकास, सामाजिक विकास, पर्यावरणीय ज्ञान बच्चों के बीच कैसे हो, आदि से प्राप्त कौशल को बच्चों के बीच ले जायें।

उन्होंने कहा कि आनंदमयी माहौल में बच्चों को खेल-खेल में सीखाने का दायित्व हम शिक्षक पर है और हम इसे धरातल पर उतारकर खुशनुमा माहौल में लागू करेंगे।उन्होंने कहा कि चहक प्रशिक्षण में प्राप्त अधिगम को अब विद्यालय में उतारने की आवश्यकता है।

मेंटर शंभूनाथ यादव ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों व प्रशिक्षु शिक्षकों ने प्रशिक्षण अवधि में भरपूर सहयोग प्रदान कर फलदायी बना दिया। इस मौके पर मेंटर शंभूनाथ सिंह, डॉ श्यामदेव यादव,अमरेंद्र कुमार, अजय कुमार श्रीवास्तव आदि के साथ प्रशिक्षक कुमारी अनीता, यासमीन सुल्ताना, मो हनीफ,कलामुद्दीन,विजय कुमार, उमाशंकर प्रसाद,बृजकिशोर मांझी आदि मौजूद थे।इस मौके पर प्रशिक्षु शिक्षक मो इमामुद्दीन, अनिल कुमार, राजन कुमार सिंह,मनीषा कुमारी आदि ने अपने-अपने अनुभव शेयर किया।

यह भी पढे

Raghunathpur: दिनदहाड़े अपराधियों ने छिनतई की घटना को दिया अंजाम

पांच दिवसीय चहक प्रशिक्षण के दूसरे बैच का हुआ समापन

मनरेगा में लूट की पूरी छूट रात में मजदूर नही जेसीबी और हाइवा से होता है काम

मशरक की खबरें :  विकास करने के नाम पर मुखिया संघ और प्रखंड प्रमुख में तनातनी

Leave a Reply

error: Content is protected !!