रघुनाथपुर रजिस्ट्री कचहरी दूसरे जगह बनाना अनुचित, बाजार में भी उपलब्ध है सरकारी जमीन : विक्रम कुंवर

रघुनाथपुर रजिस्ट्री कचहरी दूसरे जगह बनाना अनुचित, बाजार में भी उपलब्ध है सरकारी जमीन : विक्रम कुंवर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर रजिस्ट्री कचहरी के लिए दूसरे जगह भवन बनाना अनुचित है.उक्त बाते पूर्व मंत्री सह जदयू के प्रांतीय उपाध्यक्ष विक्रम कुंवर ने कही.  क्षेत्र ही नही पूरे प्रदेश में वीर विक्रम के नाम से सुप्रसिद्ध श्री कुंवर ने कहा कि रघुनाथपुर बाजार में सरकारी भूमि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, जहां पर रजिस्ट्री कचहरी भवन का निर्माण किया जा सकता है।

लेकिन स्थानीय अधिकारियों के द्वारा बाजार/मुख्यालय से काफी दूर (सुन सान जगह,चंवर,और अपराध कर्मियों के सेफ जोन की तरफ ) रजिस्ट्री कचहरी के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। जो पूरी तरह से अनुचित है। जहां पर रजिस्ट्री कचहरी बनाने के लिए जमीन को चिन्हित किया जा रहा है, वह पूरी तरह से चवरी इलाका है।

जमीन रजिस्ट्री कराने जाने वाले लोगों के लिए असुरक्षा भी रहेगा। कारण कि जमीन खरीदने और बेचने वालों के पास रुपए होता है। इसलिए वहां पर आपराधिक घटनाएं भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि अगर बाजार में रजिस्ट्री कचहरी भवन नहीं बनेगा तो आंदोलन किया जाएगा। इसके लिए रघुनाथपुर बाजार में धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने निजी स्वार्थ के लिए क्षेत्र में रजिस्ट्री कचहरी बनवाना चाह रहे हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि अगर बाजार में जमीन उपलब्ध नहीं हो सकेगी तो अपने गांव फुलवरिया में जमीन उपलब्ध कराएंगे। जरूरत पड़ी तो अपना निजी जमीन रजिस्ट्री कचहरी के लिए उपलब्ध करा देंगे। लेकिन रजिस्ट्री कचहरी पहले रघुनाथपुर बाजार में ही बनाना चाहिए।

 

यह भी पढ़े

तीन बांग्लादेशी नागरिकों के पास से साढ़े चार किलो सोना बरामद किया

बिहार के मोतिहारी में दूसरे चंपारण नाट्य एवं लघु फिल्मोत्सव का आयोजन

पुलिस सप्ताह के आखिरी दिन पुलिस पब्लिक संंवाद का आयोजन 

हृषिकेश सुलभ की उपलब्धि ने बढ़ाया सीवान का गौरव

Leave a Reply

error: Content is protected !!