कोविड 19 का टिका लेना प्रत्येक व्यक्ति के लिए बहुत जरूरी है : ललन देव तिवारी
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा:
कोविड 19 का टीका लगाना बहुत जरूरी है। सरकार ने समय से जो टिका उपलब्ध करा दी है ये काबिले तारीफ़ है। उक्त बातें अस्पताल से टिका लेने के बाद जदयू के वरिष्ठ नेता व जेपी सेनानी पूर्व मुखिया ललन देव तिवारी ने कोविड19 के टिका लेने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कही उन्होंने कहा कि यह टिका निधड़क लेने की जरूरत है। श्री तिवारी ने बताया कि कुछ लोग अच्छे काम को बदनाम करने के लिए समाज में भ्रामक प्रचार प्रसार करते हैं जिसपर ध्यान नहीं देना है। सरकार जिस सिस्टम से व्यवस्था की है ये बहुत ही सराहनीय है। सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों को दिया गया। अभी 60 वर्ष के लोगों को दिया जा रहा है । उन्होंने बताया कि अगर निरन्तर ऐसी व्यवस्था रही तो देश मे कोई बिना टिका लिए नहीं रहेगा। जब सभी लोगों को टिका लग जायेगा तो हमारा देश एवं सभी नागरिक कोविड 19 की जंग जीत कर नए भारत की निर्माण में फिर लग जाएंगे तथा पूर्व की भांति हमलोगों की सभी गतिविधि संचालित हो जायेगा।
यह भी पढ़े
सांसद रुडी के प्रयास से पीड़ित परिवार को उपचार हेतु 1.60 लाख की राशि का स्वीकृति पत्र सौंपा
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिले में दस हजार महिलाओं को कोरोना का टीका लगाने का है लक्ष्य
बिहार के नवगछिया में प्रसाद खाने से 40 लोग बीमार.