गुटखा कारोबारी के 5 ठिकानों पर आईटी ने मारी रेड
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के मुजफ्फरपुर में आयकर विभाग की टीम ने तीन बड़े पान मसाला और जर्दा कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। इससे शहर के बड़े व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। मुजफ्फरपुर के कई व्यापारियों ने बुधवार को अपनी दुकानें नहीं खोलीं। आयकर विभाग की चार टीमें बुधवार सुबह करीब 6 बजे तीन बड़े कारोबारियों के घर और गोदामों पर छापा मारने पहुंचीं। इन पर बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का मामला है। तीनों व्यापारी का उत्तर बिहार से नेपाल तक कारोबार फैला हुआ है
मुजफ्फरपुर में बुधवार को इनकाम टैक्स विभाग के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गयी है. विभाग ने गुटखा कारोबारी के पांच ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है. इनकम टैक्स की इस कार्रवाई से पान मसाला कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि पान मसाला के कारोबार से जुड़े प्रदीप कुमार शर्मा, राजेश अग्रवाल, बाबु भाई और दिलीप केशरी के पांच ठिकानों पर एक साथ रेड मारी। टीम ने व्यापारियों के यहां काफी सवेरे ही रेड मारी. अभी इनकम टैक्स की टीम लगातार व्यापारियों के ठिकानों पर कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
लोगों को लगा आतंकी को पकड़ने पहुंची पुलिस
इनकम टैक्स की कार्रवाई से लोगों को लगा की पुलिस इलाके में किसी आतंकी को पकड़ने पहुंची है. ये बात आसपास में जगल की आग की तरह फैल गयी. हालांकि बाद में लोगों को जानकारी मिली की इनकम टैक्स की रेड हुई है. बताया जा रहा है कि बाबू भाई और राजेश अग्रवाल आपस में मामा-भांजा है। वहीं दिलीप केशरी का कल्याणी चौक पर केदारनाथ रोड व अखाराघाट रोड में घर और गोदाम है। बताया जा रहा है कि सबसे पहले टीम ने इनके ठिकानों पर ही कार्रवाई की है. इसके बाद इनके मकान के बगल में चल रहे गोदाम पर भी कार्रवाई शुरू की. इसके अलावा काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में माली टोला स्थित प्रदीप कुमार शर्मा के शर्मा निवास में भी टीम छापेमारी कर रही है.
इनकम टैक्स पहले से व्यापारियों की लेन देन पर रखा था नजर
बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स के द्वारा लंबे वक्त से व्यापारियों की लेन देन पर नजर रख रहा था. इसके साथ ही व्यापार से जुड़े अन्य व्यापारियों की भी लेन देन पर नजर थी. विभाग ने पाया कि पान मसाला समूह अपनी नकदी को अवैध तरीके से रीयल एस्टेट कारोबार में लगा रहा है। बताया जा रहा है कि लंबी निगरानी के बाद इनकम टैक्स विभाग की टीम ने सुबह 6 बजे व्यापारियों के घर में छापा मारा. बताया जा रहा है कि टीम करीब दो दर्जन गाड़ियों में बैठक पर व्यापारियों के दुकान, मकान, गोदाम और अन्य ठिकानों पर कार्रवाई के लिए पहुंची.
जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स की टीम ने कृष्णा टाकिज के सामने गली राजेश अग्रवाल उर्फ बाबु भाई, आमगोला माली गली में प्रदीप शर्मा, छोटी कल्याणी में ग्रीन केसरी और दिलीप केसरी के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। सुबह जैसे ही पान मसाला कारोबारी उठे उन्हें अपने घर में इनकम टैक्स अधिकारियों को पाया। फिलहाल आयकर विभाग की कार्यवाही जारी है।
ग्रीन केसरी और दिलीप केसरी आपस में चाचा-भतीजा हैं। दिलीप केसरी नगर निकाय का चुनाव लड़ चुके है। जबकि प्रदीप शर्मा जर्दा कारोबारी राजेश अग्रवाल से जुड़ा हुआ है। दिलीप और ग्रीन केसरी का कल्याणी चौक पर घर और पान मंडी में गोदाम है। जहां आज सुबह सबसे पहले टीम पहुंची। इनकम टैक्स की टीम आज सुबह करीब 6 बजे एक साथ करीब 30 गाड़ियों से अलग अलग पान मसाला कारोबारियों के घर पहुंची।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जब सुबह इनकम टैक्स का काफिला कॉलोनी में पहुंचा तो ऐसा लगा कि मानो किसी आतंकवादी को पकड़ने के लिए गाड़ियां सायरन बजाते हुए आई हैं। पिछले कई माह से पान मसाला और जर्दा कारोबारियों के सिंडिकेट के लेनदेन और नकदी की आवाजाही पर आयकर विभाग की नजर थी। आयकर विभाग ने पाया कि पान मसाला समूह अपनी नकदी को रियल एस्टेट कारोबार में लगा रहा है। लंबी निगरानी के बाद बुधवार को इनकम टैक्स की टीम ने पान मसाला कारोबारियों के घर, दुकान और गोदाम में छापेमारी की है। टीम ने कई दस्तावेज कब्जे में लिए है। हालांकि कागजातों के संबंध में छापेमारी टीम जानकारी नहीं दे रही है।
- यह भी पढ़े……
- जहरीली शराब से मौत मामला में पुलिस ने दो दर्जन लोगों को हिरासत में लिया
- मशरक की खबरें : चैनपुर में रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य से सड़क जर्जर,आवाजाही में हो रही परेशानी
- मुहर्रम को लेकर रघुनाथपुर थाने में हुुई शांति समिति की बैठक
- भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल वापस जाओ के लगे नारे, नौ छात्र पुलिस हिरासत