*वाराणसी के अस्सी घाट पर कूड़े और गंदगी से घाट पर जाना हुआ मुश्किल*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / काशी का सबसे प्राचीन घाट एवं पीएम मोदी जिस घाट पर फावड़ा चला कर पूरे देश में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किए थे वह अस्सी घाट आज गंदगी से बचबजा रहा है। विगत 20 दिनों से कूड़ा न उठने के कारण अस्सी घाट पर चारों तरफ कूड़े का ढेर लगा हुआ है।
तीन सप्ताह से नहीं उठ रहा है कूड़ा अस्सी घाट पर रहने वाले नाविक समाज को और प्रतिदिन गंगा स्नान करने वाले लोगों ने बताया कि जब से बाढ़ का पानी अस्सी घाट से उतरा है तभी से घाट से कूड़ा नहीं उठा है। जिसके कारण घाट पर जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है । समाजसेवी रामयश मिश्र ने बताया कि घाट का सीवर जाम है जिसके कारण घाट पर सीवर का पानी ओवरफ्लो हो रहा है। गंदे पानी से होकर लोग गंगा स्नान करने के लिए मजबूर है।
पीएम मोदी ने फावड़ा चलाया था देश के पहली बार प्रधानमंत्री बनने पर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी पधारे थे तो अस्सी घाट पर फावड़े से मिट्टी हटाकर पूरे देश में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया था। पर्यावरण प्रहरी समाजसेवी रामयश मिश्र ने जिस पीएम ने अपने संसदीय क्षेत्र के अस्सी घाट पर फावड़ा चला कर पूरे देश में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया हो उसी संसदीय क्षेत्र के अधिकारी उस घाट को सहेज नहीं पाए यह बड़े दुर्भाग्य की बात है। उन्होंने काशी की जनता और यहां के नगर निगम बीडीए से अपील भी किया था कि वह काशी को स्वच्छ एवं सुंदर रखेंगे लेकिन यहां के अधिकारी अपने प्रधानमंत्री के ही बातों को अनसुना करते हुए अस्सी घाट को इतना बदरंग बना दिए हैं कि यहां पर आने वाले सैलानी घाट की गंदगी देखकर नाक भौं सिकोड़ना हे हैं लोगों का कहना है कि जब अस्सी घाट का यह हाल है तो बाकी शहर का क्या होगा।
फोटो