भारतीय मानक ब्यूरो से पीवीसी पाइप एवं फीटिंग उत्पादकों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
भारतीय मानक ब्यूरो के पटना शाखा कार्यालय के द्वारा को पीवीसी पाइप एवं फीटिंग में सीसा स्टेबिलाइजर नियम 2021 के बारे में औधोगिक इकायों के साथ होटल विजया तेज क्लार्क्स इन , चौथा तल , पी . एंड एम माल , पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एस्टेट , पटना में बैठक आयोजित की गयी । कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ अशोक कुमार घोष , चेयरमैन , बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं श्री सुमन कुमार गुप्ता , वैज्ञानिक ई एवं प्रमुख , भारतीय मानक ब्यूरो , पटना शाखा कार्यालय के द्वारा किया गया ।
सुमन कुमार गुप्ता , वैज्ञानिक ई एवं प्रमुख , भारतीय मानक ब्यूरो , पटना शाखा कार्यालय ने बताया की इस कार्यक्रम का मुख्य उद्ददेश पीवीसी पाइप एवं फीटिंग मटेरियल के उत्पाद के लिए सीसा स्टेबिलाइजर नियम 2021 के बारे में जानकारी देना था । यह आदेश पर्यावरण एवं वन मंत्रयालय , भारत सरकार द्वारा जारी किया गया है । इस आदेश के अनुसार पीवीसी पाइप एवं फीटिंग में सीसा का प्रयोग बंद करने की सिफारिश है ।
साथ में सभी पीवीसी पाइप एवं फीटिंग उत्पादकों को भारतीय मानक ब्यूरो से लाइसेंस लेना अनिवार्य कर दिया गया है । बैठक में एम . एस . एम . ई , पटना के निदेशक श्री विश्व मोहन झा , सिपेट हाजीपुर के निदेशक श्री मनोज मंडल , भारतीय मानक ब्यूरो के वैज्ञानिक बी , नीरज कुमार महतो , जितेश कुमार , ने इस विषय पर प्रस्तुति दी ।
पी एच् इ डी के अभियंता प्रमुख सह विशेष सचिव दया शंकर मिश्रा , जल संसाधन विभाग एवं उद्योग विभाग के अधिकारी मौजूद थे । वैज्ञानिक सी भोला पंडित ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया ।
- यह भी पढ़े…..
- आयुर्वेद और योग जैसी भारत की परंपराओं का गौरव-सर्बानंद सोणोवाल.
- हुसैनगंज थाना क्षेत्र से तीन वारंटी गिरफ्तार, जेल
- रसूलपुर में गोली मार कर सात लाख लूटे
- प्रयागराज अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व महंत नरेंद्र गिरी की फांसी पर लटकती मिली लाश