इटली ने द्विपक्षीय रिश्ते को दिया रणनीतिक दर्जा,कैसे?
दुनिया भर के सभी नेताओं के सबसे प्रिय नेता हैं पीएम मोदी’-जियोर्जिया मेलोनी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
भारत और इटली ने अपने द्विपक्षीय रिश्ते का दर्जा बढ़ा कर रणनीतिक कर दिया है। गुरुवार को भारत के दौरे पर आइ इटली की पीएम जार्जिया मेलोनी और पीएम नरेन्द्र मोदी के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता में यह फैसला किया गया। पिछले वर्ष आम चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री बनी मेलोनी एशिया के दौरे पर पहली बार निकली हैं और इसके लिए उन्होंने भारत का चयन किया है जो बताता है कि इटली भी भारत के साथ रिश्ते को प्रगाढ़ करने को लेकर काफी उत्साहित है।
भारत और इटली ने द्विपक्षीय रिश्ते को दिया रणनीतिक दर्जा
मेलोनी ने भारत और इटली को दुनिया के दो सांस्कृतिक सुपरपावर बताते हुए भारत के साथ रिश्तों को मजबूत करना अपनी सरकार की अहम प्राथमिकता बताई। इटली और भारत के सामान्य रिश्तों को रणनीतिक दर्जा देने का मतलब यह हुआ कि कारोबार व रक्षा क्षेत्र में अब इनके बीच रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए दोनो देशों की सरकारों की तरफ से खास प्रोत्साहन मिलेगा।
मेलोनी ने PM Modi को बताया सबसे लोकप्रिय नेता
वैश्विक मंच पर भी इनके बीच बेहतर सामंजस्य दिखेगा और वैश्विक मुद्दों पर एक दूसरे के साझा हितों का ख्याल रखेंगे। मेलोनी ने कहा भी है कि भारत यात्रा का फैसला उनका रणनीतिक फैसला है, यह कोई सामान्य यात्रा नहीं है। उन्होंने पीएम मोदी को दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के तौर पर चिन्हित किया।
इटली और भारत के बीच रक्षा सहयोग पर सहमति
दोनो देशों के बीच रक्षा क्षेत्र में सहयोग की सहमति बनी है। इसके तहत रक्षा क्षेत्र में साझा उत्पादन करने और शोध करने का रोडमैप तैयार किया जाएगा। साथ ही दोनो देशों की तीनों सेनाओं के बीच सैन्य अभ्यास की शुरुआत की जाएगी और सामुद्रिक क्षेत्र में सहयोग को प्रगाढ़ किया जाएगा।
इटली ने हिंद प्रशांत क्षेत्र में सक्रिय गतिविधि की नीति का खुलासा किया है, जिसका पीएम मोदी ने स्वागत किया है। मोदी ने कहा कि, यह बहुत ही खुशी की बात है कि इटली ने इंडो पैसिफिक ओपन इनिसिएटिव में शामिल होने का फैसला किया है। इस क्षेत्र में सहयोग के लिए ठोस विषयों की पहचान की जाएगी।
मोदी और मेलोनी के बीच कई मुद्दों पर चर्चा
दोनो नेताओं के बीच आपसी आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने से जुड़े भी कई आयामों पर बात हुई है। गुरुवार को ‘भारत-इटली स्टार्ट अप ब्रिज’ का ऐलान किया गया है जो दोनो देशों के स्टार्ट अप कंपनियों के बीच सहयोग बढ़ाएगा। साथ ही एक दूसरे के कामगारों को आसानी से रोजगार के अवसर देने को लेकर एक समझौता करने की भी इच्छा जताई गई है।
भारत और यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौते होने से भी इटली के साथ आर्थिक संबंधों को मजबूती मिलेगी। मेलोनी ने भारत और इटली को दुनिया के दो सांस्कृतिक सुपरपावर बताया और इनके बीच रणनीतिक व आर्थिक रिश्तों के साथ सांस्कृतिक रिश्तों को आगे ले जाने की वकालत की।
मेलोनी ने यूक्रेन युद्ध रोकने में भारत से किया आह्वान
उन्होंने यूक्रेन-रूस युद्ध को रोकने में भारत को और सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने यूक्रेन पर रूस के हमले की निंदा की और कहा कि इस युद्ध से दुनिया में ऊर्जा व खाद्य संकट पैदा हुआ है जिसका सबसे ज्यादा खामियाजा गरीब व विकासशील देशों को उठाना पड़ रहा है।
जी-20 बैठक के बीच इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी भारत की दो दिवयीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंची है।
दुनिया भर के सभी नेताओं के सबसे प्रिय नेता है पीएम मोदी
आठवीं रायसीना डायलॉग( 8th Raisina Dialogue) की मुख्य अतिथि जियोर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की है। उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी दुनिया भर के सभी नेताओं के सबसे प्रिय हैं। यह वास्तव में साबित हो गया है कि वह एक प्रमुख नेता रहे हैं और इसके लिए बधाई।’
मेलोनी ने आगे कहा कि हमारे भव्य स्वागत के लिए मैं पीएम मोदी और भारत का धन्यवाद करती हूं। यह हमारी मित्रता का सबूत है कि हम द्विपक्षीय संबंधों की 75वीं वर्षगाँठ मना रहे हैं। हमने हमारे संबंधों को और आगे बढ़ाने के लिए तय किया है कि हम हमारी साझेदारी को सामरिक साझेदारी में बदलेंगे।
भारत और इटली के बीच हो रही स्टार्टअप ब्रिज की स्थापना
इटली की PM मेलोनी से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा कि भारत और इटली के बीच एक स्टार्टअप ब्रिज की स्थापना की आज घोषणा हो रही है, जिसका हम स्वागत करते हैं। हमने दोनों देशों की सेनाओं के बीच नियमित रूप से संयुक्त एक्सरसाइज और ट्रेनिंग कोर्स आयोजित करने का निर्णय लिया है।
इस वर्ष भारत और इटली अपने द्विपक्षीय संबंधों की 75वीं वर्षगाँठ मना रहे हैं और इस अवसर पर हमने भारत-इटली साझेदारी को सामरिक भागीदारी का दर्जा देने का निर्णय लिया है। हमने अपने आर्थिक संबंधों को और सुदृढ़ करने पर जोर दिया है।
- यह भी पढ़े…………..
- तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ बर्बरता क्यों की जा रही है?
- त्रिपुरा और नगालैंड में भाजपा एक बार फिर सरकार बनाने में सफल
- सनातन धर्म के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी बनाए : सपना किशोरी
- शिक्षक संघ व पदाधिकारियों की सहभागिता से शिक्षकों की हुई प्रोन्नति