बारहवीं के परीक्षा में जे़.आर. कॉन्वेंट दोन के बच्चों ने फिर से अपना परचम पर्वतों की चोटियों पर झंडा गाड़कर लहराया
श्रीनारद मीडिया‚ अमित कुमार‚ दरौली‚ सीवान (बिहार):
सीवान जिले के दरौली प्रखंड के सुदूर गांव स्थित जे. आर. कॉन्वेंट, दोन के मेहनती बच्चों ने फिर से पर्वतों की चोटियों पर झंडा गाड़कर परचम लहराया है। सीबीएसई बोर्ड के बारहवीं की परीक्षा घोषित होते ही विद्यालय के बच्चों की खुशी दोगुनी हो गयी। इसमें जे. आर. कॉन्वेंट, दोन के शत प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है। जिनमे पुनक निवासी अखिलेश कुमार कुशवाहा की सुपुत्री निशा कुमारी ने विज्ञान में सर्वाधिक 97% अंक प्राप्त किया है।
साथ ही बेलाव निवासी मनीष कुमार की सुपुत्री रितिका राय ने विज्ञान में 96.8% अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान तथा मैरवा निवासी प्रमोद सिंह के सुपुत्र अभिराज सिंह ने 94.6% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसमे हमारे शिक्षको की कुशल नेतृत्व और मेहनत सराहनीय है।
सफल बच्चों को विद्यालय के संस्थापक सह चेयरमैन कर्मयोगी कुमार बिहारी पाण्डे ने ढेर सारी शुभाशीर्वाद दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए अनेकों शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आदमी की पूजा कभी नही होती हैं, कर्म की पूजा होती हैं। कर्मसिद्धि के लिए आपको सतत प्रयत्नशील रहना चाहिए।
सह भी पढ़े
नेशनल सर्च एग्जामिनेशन में राज्य स्तर पर 12 वां स्थान प्राप्त करने पर सम्मान सभा का आयोजन
बाघ हमारी संस्कृति तथा जीवन का अभिन्न हिस्सा.