ऐप पर पढ़ें
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को अपने होम ग्राउंड पर तो अपार सपोर्ट मिल ही रहा है, लेकिन विरोधी टीम के होम ग्राउंड पर भी फैन्स का सपोर्ट सीएसके के पक्ष में ही ज्यादा दिख रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं। आज लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम पर सीएसके और लखनऊ सुपर जायन्ट्स (एलएसजी) के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान स्टेडियम पीली जर्सी पहने फैन्स से पटा हुआ नजर आया। इस दौरान धोनी की दीवानगी भी फैन्स के सिर चढ़कर बोल रही है। धोनी के सपोर्ट में आए फैन्स के पोस्ट इतने इंटरेस्टिंग है कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहे हैं।
और बी मुस्कुराइये क्योंकि धोनी लखनऊ में हैं… यह पहला मौका है जब धोनी इकाना स्टेडियम पर मैच खेलने उतरे हैं और ऐसे में लखनऊ फैन्स ने भी दिल खोलकर धोनी का स्वागत किया है।
शास्त्री ने इस IPL स्टार को बताया तोड़ू प्लेयर, बोले- टीम इंडिया से…
एलएसजी की जर्सी नीले रंग की है, जबकि सीएसके की जर्सी पीली है। इकाना स्टेडियम पीली जर्सी से भरा पड़ा नजर आया है। ऐसा नहीं है कि यह सिर्फ लखनऊ में हो रहा है, इससे पहले ऐसा ही कुछ कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर और जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर भी देखा जा चुका है।
क्या विराट ने दिखाया था नवीन को जूता? लेटेस्ट वीडियो से फिर भड़की आग
दरअसल माना जा रहा है कि खिलाड़ी के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी आईपीएल सीजन है और यही वजह है कि फैन्स हर मैदान पर उन्हें अपनी तरफ से फेयरवेल देने पहुंच रहे हैं, हालांकि खुद धोनी ने अभी तक रिटायरमेंट को लेकर कुछ नहीं कहा है।