जाप सुप्रीमो ने बड़हरिया कांड की एसआईटी से जांच कराने की मांग, बताया प्रशासनिक चूक का नतीजा
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया पुरानी बाजार के पश्चिम टोले में महावीरी अखाड़ा जुलूस के दौरान हुए विवाद की जानकारी लेने पहुंचे जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बड़हरिया गांव और पश्चिम टोला के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बड़हरिया अखाड़ा जुलूस विवाद प्रशासनिक चूक का नतीजा है।
इसकी एसआईटी से जांच कराने की मांग करने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि जितनी संख्या में पुलिस बल और प्रशसनिक पदाधिकरियों की तैनाती होनी चाहिए थी, उतनी तैनाती नहीं की गई थी। उन्होंने ने कहा कि भले ही सत्ता बदल गई है। लेकिन अफसरों की मानसिकता नहीं बदली है।
उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर कैमरा और सीसीटीवी कैमरे की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होना प्रशासनिक लापरवाही और अदूरदर्शिता का परिचायक है। उन्होंने कहा कि जितने नाबालिग गिरफ्तार हुए हैं, उनको अविलंब रिहा कर चार्ज शीट से उनका नाम निकाला जाए। उन्होंने कहा कि जितने मजबूर लोग गिरफ्तार हुए हैं,उनकी पार्टी उनके मुकदमा लड़ने के लिए उनकी पार्टी धन मुहैया कराएगी और बेल करायेगी। ताकि समाज के मजबूर लोगों का आसानी से बेल हो सके। साथ ही, उन्होंने पीड़ित चार दुकानदारों के परिजनों को दस दस हजार रु मुहैया कराया ताकि वे अपनी दुकानदारी फिर से शुरू कर सकें।
उन्होंने सरकार से मांग की घटना के दौरान प्रभवित दुकानदारों को दस-दस लाख की मुआवजा दिया जाय। वहीं उन्होंने स्थानीय प्रशासन के तमाम जिम्मेदार पदधिकारियों को निलंबित करने के मांग की। प्रदेश महासचिव प्रेमचंद सिंह, प्रदेश महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी संजय रानीपुरी, ज़िलाध्यक्ष विश्वनाथ यादव उर्फ ध्रुप यादव, जिला उपाध्यक्ष विनोद सम्राट, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष शहाबुद्दीन अंसारी, जिला महासचिव धनंजय शर्मा, महिला सेल की जिलाध्य्क्ष पूनम सिंह, गोपालगंज जिला अध्यक्ष अरविंद यादव, छात्र नेता कुंदन यादव, विजय प्रताप, पूर्व मुखिया सुनील चंद्रवंशी, मुन्ना यादव,वकील प्रसाद सहित दोनों पक्षों के लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
बिहार में देह व्यापार का भंडाफोड, ठाठ-बाट देख दंग रहते थे लोग.
पथराव और बमबाजी, बाइक चलाने को लेकर हुआ था विवाद
ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ द्वारा संगठन के पदाधिकारी व उनके परिवारजनों के निधन पर शोक सभा का हुआ आयोजन
Raghunathpur: NEET की परीक्षा में सफलता के बाद शुभम को स्थानीय मुखिया ने किया सम्मानित
बिहार में दो साइको शूटर्स ने 12 लोगों को मारी गोली