जाप के प्रदेश महासचिव संजय रानीपुरी चौथी बार बने गोपालगंज के जिला प्रभारी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
जन अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा ने आज प्रेस बयान जारी कर बताया कि पार्टी संगठन को और सशक्त और धारदार बनाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के अनुमोदन के बाद बिहार के लगभग सभी जिलों में जिला प्रभारियों की नियुक्ति की गई है, ताकि पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों को आमजन तक पहुंचाकर पार्टी के विस्तार के लिए काम करें।
इसी क्रम में गोपालगंज, सीवान और सारण के भी जिला प्रभारियों के नामों की घोषणा की गई है। इनमें बड़हरिया के रानीपुर गांव के निवासी और पार्टी के प्रदेश महासचिव संजय रानीपुरी को लगातार चौथी बार गोपालगंज जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
वहीं सिवान के प्रभारी के रूप में प्रदेश महासचिव आंनद कुमार सिंह को मनोनीत किया गया है तो सारण का प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता को मनोनीत किया गया है। जिला प्रभारी के रूप में चौथी बार नमोनीत होने के बाद श्री रानीपुरी ने कहा कि पार्टी की सांगठनिक मजबूती और पार्टी की सशक्तिकरण उनकी पहली प्राथमिकता होगी। पार्टी से लोगों के जुड़ाव के लिए उनके द्वारा लागातर प्रयास किया जा रहा है और यह आगे भी जारी रहेगा। जन मुद्दे की बहाली के लिए संघर्ष करना पार्टी की नीति रही है।
यह भी पढ़े
कपल ने हवा में उड़ते हुए बनाए शारीरिक संबंध, पड़ा इतना मंहगा कि पहुंच गए अस्पताल.
सुहागरात के दिन दुल्हन ने दम तोड़ा.