Breaking

 नवादा में लूट कांड का पेशेवर अपराधी  जैकी मांझी गिरफ्तार

नवादा में लूट कांड का पेशेवर अपराधी  जैकी मांझी गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के नवादा में तीन महीने पहले हुई एक लूट की वारदात में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरा आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद सदर एसडीपीओ-1 अनोज कुमार और नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि लूट में दो अपराधी शामिल थे, जिनका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है।

 

दोनों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। 25 मार्च 2024 का है मामला यह मामला 25 मार्च 2024 का है, जब नगर थाने में एक व्यक्ति ने लूट की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने बताया था कि वह पार्सल डिलीवरी का काम करता है। 25 मार्च को जब वह मिर्जापुर इलाके में पार्सल देने गया था, तो दो अज्ञात लोगों ने उसके साथ मारपीट की और 15 हजार रुपये लूट लिए। इस मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 394 के तहत नगर थाना कांड संख्या- 433/24 दर्ज किया था।

एसआईटी कर रही थी मामले की जांच उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल के निर्देश पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया। एसआईटी ने घटनास्थल का दौरा किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। इसके साथ ही पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली। तकनीकी विश्लेषण और पूछताछ के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी की पहचान की और उसे मिर्जापुर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

 

इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया आरोपी का नाम जैकी मांझी गिरफ्तार आरोपी की पहचान जैकी मांझी के रूप में हुई है। वह नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मोहल्ला स्थित मुसहरी टोला का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि जैकी मांझी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ पहले से ही चार मामले दर्ज हैं। इनमें 14 अप्रैल 2022 को नगर थाना में दर्ज कांड संख्या- 334/22, 13 अप्रैल 2022 को दर्ज नगर थाना कांड संख्या- 335/22, 7 जून 2018 को दर्ज नगर थाना कांड संख्या- 385/18 और 20 जुलाई 2018 को दर्ज नगर थाना कांड संख्या- 502/18 शामिल हैं।

यह भी पढ़े

मोहर्रम में दंगा भड़काने का पोस्ट करने वाला गिरफ्तार

सीवान डीडीसी और जिले के सभी बीडीओ के सरकारी मोबाईल नंबर बदल गये

सीवान के मथुरापुर में महिला के सिर में गोलियां दागकर मौत के घाट उतारा 

जदयू जिला सचिव ने नीलगायों से मुक्ति दिलाने को लेकर विशेष अभियान चलाने की कृषि मंत्री से मांग की

Raghunathpur: गुरुकुल द रियल प्ले स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!