आयोजित हुआ जगद्गुरु महाराज का 49वाॅ ज्योतिष्पीठाधिरोहण समारोह
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी /आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित चारों पीठों में से अन्यतम उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठ पर आज के ही दिन मार्गशीर्ष शुक्ल द्वादशी को वर्ष 1973 में पूज्यपाद अनन्तश्रीविभूषित स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज का अभिषेक भारत धर्म महामण्डल एवं काशी विद्वत् परिषद् के द्वारा विधि-विधान से सम्पन्न हुआ था।
इस अवसर पर काशी के केदार क्षेत्र के शंकराचार्य घाट पर स्थित श्रीविद्यामठ में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती न्याय वेदान्त महाविद्यालय एवं शोध समिति द्वारा जगद्गुरु पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर कृष्ण यजुर्वेद के आचार्य पं वीरेश्वर दातार जी, अथर्ववेद के आचार्य पं भूपेंद्र मिश्रा जी सामवेद जैमिनी शाखा के आचार्य पं महेश कुलकर्णी जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पूज्य शंकराचार्य जी महाराज के प्रति अपनी वाक्य पुष्पांजलि समर्पित की।
कार्यक्रम के अन्त में सभी ने मिलकर जगद्गुरु के चित्र की आरती की।
प्रमुख रूप से शुक्ल यजुर्वेद के आचार्य पं विनय जी काण्ड शाखा के आचार्य पः दीपेश दुबे, हरिश्चंद्र शर्मा, राजेश उपाध्याय, दुर्गेश तिवारी, श्री सुमन शास्त्री, अमित गुप्ता जी आदि जन उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन श्रीविद्यामठ के प्रबन्धक पवन मिश्र ने किया । धन्यवाद ज्ञापन शिवाकान्त मिश्र ने किया ।