शिक्षित व संगठित बनकर हीं जगदेव बाबू के सपने को किया जा सकता है साकार : ओमप्रकाश
कोहड़ा बाजार में स्थापित प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के मांझी प्रखंड के कोहड़ा बाजार स्थित स्मारक स्थल पर मंगलवार को बिहार लेनिन शहीद जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस मनाया गया। इस मौके पर स्मारक के संस्थापक सत्यदेव प्रसाद व रालोजद के प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश कुशवाहा के नेतृत्व में साधपुर- चमरहियां मुख्य मार्ग के किनारे स्थापित शहीद जगदेव प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर श्री कुशवाहा ने कहा कि क्रांतिकारी जगदेव बाबू जब तक रहे समता मूलक समाज की स्थापना के लिए लड़ते रहे।
उन्होंने कमजोर वर्ग के लोगों, दलितों, पीड़ितों व पिछड़ों को एकजुट करने का हमेशा प्रयास किया। वे समाज में पूर्ण सम्मान के साथ जीने व सत्ता में सबकी हिस्सेदारी की आवाज को बुलंद करते रहे। यह बात कुछ लोगों को नागवार गुजरी। इसलिए सुनियोजित एक साजिश के तहत उनकी हत्या कर दी गई। श्री कुशवाहा ने कहा कि जब तक हर दबे व पिछड़े वर्ग के लोग शिक्षित, संगठित व जागरूक नही होंगे तब तक समाज व देश में उन्हें वाजिब हक नही मिलेगा।
शिक्षित व संगठित होने से हीं जगदेव बाबू का सपना साकार होगा। मौके पर अच्छेलाल प्रसाद, हसनैन अली, राज कुमार राम, मनोज राम, अवध लाल मांझी, कपिल प्रसाद, सोनू कुमार, सलीम मियां, हरेंद्र राय, सुग्रीव प्रसाद, मुर्तुजा मियां, तूफानी मांझी, डॉ. जमीर, डॉ. मनोज कुमार, संजीत कुशवाहा, मनीष कुशवाहा, आत्मा राम समेत अनेक लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले बीजेपी नेता की चाकू से गोदकर किया हत्या, दोस्त को भी किया घायल
शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्रा को किया गया सम्मानित
बोकारो में रुपयों से भरा एटीएम उखाड़ ले भागे अपराधी
नालंदा पुलिस ने दो साइबर ठग को किया गिरफ्तार
गोपालगंज एसपी प्रेस वार्ता कर ढाई साल पहले हुई हत्या कांड का किए उद्भेदन, हत्यारा गिरफ्तार
हथियार के साथ इंटरनेट पर वीडियो वायरल में तीन युवक गिरफ्तार
मुंगेर पुलिस ने हथियार के साथ 5 अपराधी को किया गिरफ्तार
मोबाइल धारकों को किया गया मोबाइल वापस operation muskan के तहत 22 लाख के 101 मोबाइल किए गए वापस
सुपौल में 3 कुख्यात गिरफ्तार…हथियार और गोली के साथ गिरफतार