जगदेव बाबू के विचारों को घर घर पहुँचाया जाएगा : विवेक वर्मा
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
अमर शहीद जगदेव प्रसाद जन्मशती वर्ष समारोह का समापन संध्या में जिले के उस भवन में हुआ जहाँ जगदेव बाबू सीवान आने पर ठहरा करते थे । यह जगह है राजेन्द्र पथ स्थित स्वर्गीय रामाशीष प्रसाद वर्मा का घर । यहाँ उल्लेखनीय है कि उनका एकमात्र हस्तलिखित पत्र समाजवादी नेता रामाशीष प्रसाद वर्मा के नाम मिलता है जो जगदेव प्रसाद वाङ्गमय में संकलित है ।
जन्मशती समापन समारोह में जगदेव बाबू के जीवनीकार और स्वर्गीय रामाशीष प्रसाद वर्मा के पौत्र प्रो. जीतेन्द्र वर्मा , राजद नेता विवेक कुमार वर्मा , प्रो संतोष यादव , मनोज कुमार यादव , रामएकबाल गुप्ता अधिवक्ता , संतोष गुप्ता आदि ने अपने विचार रखे ।
अमर शहीद जगदेव प्रसाद जन्मशती समारोह समिति के अध्यक्ष विवेक कुमार वर्मा ने बताया कि कोरोना के बंदिशों के वजह से समारोह छोटा रखा गया था । कोरोना की बंदिश हटने के बाद बड़े पैमाने पर कार्यक्रम किया जाएगा । इस अवसर पर जगदेव बाबू की जीवनी वितरित की गई ।
यह भी पढ़े
ई-कॉमर्स प्लेटफाॅर्म की ओर MSMEs के आगे बढ़ने से संबद्ध समस्याओं पर चर्चा।
पूर्व विधायक स्व जगमातो देवी का 86वीं जयंती मनाई गई
सिधविलया की खबरें ः दस लीटर देसी और तीस बोतल अंग्रेजी शराब साथ एक तस्कर गिरफ्तार
मण्डल रेल प्रबंधक ने सिधवलिया रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण