जय भीम युवा संघ ने बाबा साहब की जयंती पर निकाली भव्‍य शोभा यात्रा

जय भीम युवा संघ ने बाबा साहब की जयंती पर निकाली भव्‍य शोभा यात्रा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

होतीलाल रामनाथ महाविद्यालय में बाबा साहब की जयंती मनायी गयी

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

अमनौर में जय भीम युवा संघ के बैनर तले हज़ारों की संख्या में शामिल लोगों नेभव्य शोभायात्रा निकाली. उक्त शोभायात्रा अमनौर हाई स्कूल के खेल मैदान से चलकर अमनौर बाजार , बाईपास होते हुए अमनौर चौक पहुंची. इस मौके पर लोगों ने कहा कि डॉ. भीमराव आम्बेडकर भारत रत्न से अलंकृत डॉ. भीमराव अम्बेडकर का अथक योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता.

इस मौके पर मुख्य रूप से दलित नेता अरविंद राम, अर्जुन राम, जन सुराज के जिला मुख्य प्रवक्ता कुलदीप महासेठ, सरपंच रणधीर कुमार, बीडीसी लाल मोहन राम, विकास कुमार महतो, मनसाद अली, सोनू यादव, सुंदर रावण, जय प्रकाश राम, राजेन्द्र राम, देवेन्द्र राम, हरिनारायण भारती, मनोज राम, डॉ राकेश राम, अवधेश राम, राजन राम, रंजीत कुमार युवराज आदि हज़ारों की संख्या में शामिल रहे.

 

होतीलाल रामनाथ महाविद्यालय में बाबा साहब की जयंती मनायी गयी

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

होतीलाल रामनाथ महाविद्यालय, अमनौर के कला संकाय प्रांगण में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ बाबा साहब के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण से हुआ। तत्पश्चात इस जयंती समारोह की अध्यक्षता अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्याप श्री कपिलदेव नारायण सिंह ने किया।

उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि – भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. अम्बेडकर जी की जीवन यात्रा में जो चुनौतियां थी, वो आज भी किसी न किसी रूप में भारतीय समाज में मौजूद है, ऐसे में उनके विचारों की प्रासंगिकता आज भी बनी हुई है। राजनीतिशास्त्र के विभागाध्यक्ष सह संविधान अध्ययन केद्र एवं कैरियर कौंसिल के निदेशक श्री सोनु कुमार जी ने बाबा साहब अम्बेडकर द्वारा प्रदत्त संवैधानिक अधिकारों एवं कर्तव्यों को आत्मसात करने पर बल देते हुए संविधान के अध्ययन पर जोर दिया।

 

वहीं अर्थपाल एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी श्री गौरव मिश्रा ने बाबा साहब के कथन “शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो।” को युगीन संदर्भ में परिभाषित किया। हिन्दी विभाग के डॉ. राजू बैठा जी ने बाबा साहब को स्मरण करते हुए कहा कि – बाबा साहब कहते थे कि भारत में सुबह दो घंटी बजती है एक देवालय में दूसरी विद्यालय में जो देवालय की घंटियों का अनुश्रवण करनेवाले भिखारी जबकि विद्यालय की घंटियों को अनुश्रवण करनेवाले अधिकारी बनकर समाज एवं राष्ट्र का कल्याण करेंगे।

 

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापण डॉ. रणजीत कुमार ने किया। उन्होंने बौद्ध धर्म के परिप्रेक्ष्य में भारतीय संविधान एवं बाबा साहब के व्यक्तित्व को प्रस्तुत करते हुए वर्तमान भारतीय शिक्षा एवं सामाजिक व्यवस्था में इसकी आवश्यकताओं का बिन्दुवार चर्चा किया। इस दौरान छात्रा राखी कुमारी, अंशु कुमारी, रौशनी कुमारी, खुशी कुमारी, नीतू कुमारी आदि ने भी बाबा साहब को वाणी वंदन कर चरण पुष्प अर्पित किए।

यह भी पढ़े

 पूर्व विधायक धर्मनाथ सिंह की आदमकद प्रतिमा के स्थापना को लेकर किया गया भूमि पूजन

अमनौर विधायक ने लालती रिसॉर्ट एंड मैरेज हॉल का किया उद्धाटन

सीवान की खबरें : भीम समग्र सेवा अभियान की सफलता को लेकर बीडीओ ने की बैठक

कानपुर में भीषण सड़क हादसा,स्‍कूल जा रही शिक्षिकाओं की कार बस से टकराई

बिहार DGP विनय कुमार का फरमान, किसी भी थाना से नहीं लौटे कोई फरियादी, करें जीरो एफआइआर

बिहार के इस जिले में 3 अपराधी हथियार व बाइक के साथ गिरफ्तार

भागलपुर में फर्जी लोको पायलट गिरफ्तार, दो साल से रेलवे को लगा रहा था ‘चूना’ अधिकारी भी हैरान

बिहार पुलिस के जवानों पर हमला कर छेड़खानी के आरोपी को छुड़ा ले गए 

मोकामा में युवती के सिर में मारी 4 गोलियां, पाईन किनारे फेंका शव

सीवान की खबरें :बाबा साहब की जयंती पर निकली बाइक रैली

Leave a Reply

error: Content is protected !!