स्ट्रीट लाइट और सड़क निर्माण में अनियमितता की जांच करने के लिए जय बिहार फाउंडेशन ने सौंपा ज्ञापन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में लगी स्ट्रीट लाइट और सड़कों के निर्माण में अनियमितता को लेकर मंगलवार को जय बिहार फाउंडेशन के सदस्यों ने नगर पंचायत कार्यालय में ज्ञापन सौंपा और मामले में समुचित जांच पड़ताल कर आवश्यक सुधार की मांग की।
मौके पर जय बिहार फाउंडेशन के संजय कुमार सिंह, महेश्वर सिंह,शुभनारायण सिंह,भरत सिंह, सुरेंद्र सिंह समेत अन्य सदस्यों ने बताया कि नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगीं जो लगनें के कुछ दिनों बाद ही मरम्मत के अभाव में खराब होनी शुरू हो गई है वहीं जो लगीं हैं उसकी संख्या भी टेंडर के हिसाब से नहीं है वहीं लगानें में सरकारी मानक का ख्याल नहीं रखा गया है।
वहीं नगर पंचायत क्षेत्र के वार्डों में सड़क और नाला निर्माण में भारी अनियमितता बरती गई है। सभी ने सौंपे ज्ञापन में बताया कि दोनों तथ्यों को ध्यान में रख विशेष जांच पड़ताल के बाद सुधार करने की कृपा प्रदान करें। आपकों बता दें कि नगर पंचायत क्षेत्र में नये कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर मो शाहनवाज रजा ने पदभार ग्रहण किया हैं। जय बिहार फाउंडेशन के सदस्यों ने अंग वस्त्र देकर भी सम्मानित किया।
कार्यपालक पदाधिकारी मो शाहनवाज रजा ने बताया कि नगर पंचायत के वार्डों में लगीं स्ट्रीट लाइट के मरम्मत के लिए मिस्त्री लगाया गया है वहीं जिस एजेंसी ने लगाया हैं उस से जानकारी ली जा रही है वहीं उन्होंने बताया कि नगर पंचायत का समुचित विकास और नगर पंचायत के सभी वार्डों को जलजमाव से मुक्ति और बेहतर सफाई ही उनका मुद्दा हैं अभी वे नये आए हैं जल्द ही नगर पंचायत की सारी व्यवस्थाओं की जानकारी ले विकास कार्य शुरू कराएंगे।
वहीं उन्होंने बताया कि स्टेशन रोड में जलजमाव का उनके द्वारा निरीक्षण किया गया है वहीं नाला निर्माण का टेंडर कर ठेकेदार का चयन कर निर्माण की कागजी प्रकिया की जा चुकी है जल्द ही नाला निर्माण का कार्य धरातल पर शुरू किया जाएगा।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : पुर्णाहुति के साथ हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का हुआ विश्राम
राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन विभाग की प्राथमिकता: आरपीएमयू
ब्रह्म विद्यालय आश्रम से परमहँस दयाल समाधि से निकला पदयात्रा
लियो क्लब छपरा टाउन के सदस्यो द्वारा किया गया वृक्षारोपण
पुलिस ने लूटपाट मामले में तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार
84.5 ग्राम स्मैक व रुपये के साथ युवक गिरफ्तार
बिहार के 13 शहरों में शुरु होगी टैक्सी कैब सेवा, सारण भी शामिल
अब सिवान में ही मरीजों को एक ही छत के नीचे मिलेगा हर प्रकार का ईलाज
बटुक के जीवन में बढ़ोतरी का उत्सव है उपनयन संस्कार।