जेल पुलिस की बेटी पटना सेंट्रल स्कूल में नृत्य प्रतियोगिता में परचम लहरा नाम किया रौशन
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखण्ड के मंगोलपुर गाँव के जेल पुलिस की बेटी पटना सेंट्रल स्कूल में नृत्य प्रतियोगिता में परचम लहराकर प्रखण्ड क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
वह पटना स्थित पटना सेंट्रल स्कूल बेउर जेल गेट , के वार्षिकोत्सव में नृत्य प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रही। तीसरे स्थान पर जीत हासिल कर कई गण्यमान व्यक्तियों से पुरस्कृत होकर अपने परिवार सहित प्रखण्ड क्षेत्र का नाम ऊँचा किया है।
बताते चले कि सिधवलिया प्रखण्ड के मंगोलपुर निवासी रामनारायण सिंह के तीसरे पुत्र राजीव कुमार राजू बेऊर जेल में कार्यरत हैं।
उनकी पुत्री आराध्या सिंह पटना स्थित पटना सेंट्रल स्कूल की पांचवीं कक्षा की छात्रा है।उक्त स्कूल के वार्षिकोत्सव में नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमे वह तीसरे स्थान पर अव्वल हुई।और स्कूल के प्राचार्य छोटेलाल शर्मा तथा रेज फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र पांडेय ने उसे पुरस्कृत किया।
उक्त स्कूल में संगीत, रंगोली, भाषण आदि प्रतियोगिता भी आयोजित हुए । मौके पर,बच्चों में निधि,अंकित,प्रीति,साधना शिक्षको में अरविंद सर,वंदना, सीमा सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
चंडीगढ़ को लेकर 55 वर्ष के बाद पंजाब-हरियाणा का सियासी पारा चढ़ा,कैसे?
शतचंड़ी महायज्ञ में धुमधाम से निकाली गई कलश यात्रा.
देश के युवाओं के लिए अकाउंटिंग में कैरियर का बेहतर अवसर उपलब्ध करा रहे छपरा के हिमांशु!
गंडक नदी पर पुल बनने से सिवान से पूर्वी चंपारण जाना होगा आसान