जयपुर AGTS ने 25 हजार के इनामी हिस्ट्री शीटर बदमाश को बिहार से दबोचा, दर्ज हैं 31 मामले
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बसेड़ी थाना पुलिस और एजीटीएस जयपुर की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर 25 हजार के इनामी बदमाश और हिस्ट्री शीटर महेश ठाकुर को हाजीपुर रेलवे स्टेशन बिहार से गिरफ्तार किया है. अपराधी के खिलाफ 31 मामले दर्ज हैं. विगत लंबे समय से आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था.एडिशनल एसपी एडीएफ कमल कुमार जांगिड़ ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश और धौलपुर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में जिले भर में अपराधियों की घर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
इसी कड़ी में बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव नगला दरवेशा निवासी शातिर अपराधी और हिस्ट्री शीटर महेश ठाकुर पुत्र हरिविलास ठाकुर जो विगत लंबे समय से फरार चल रहा था. उसे गिरफ्तार किया गया है. अपराधी के खिलाफ धौलपुर जिले में 31 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. महेश ठाकुर फिरौती, रंगदारी, जमीनों पर अवैध कब्जा समेत दलित लोगों को निशाना बनाने का आरोपी था.
आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर धौलपुर पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था.उन्होंने बताया बारां पुलिस लगातार धौलपुर पुलिस से बदमाश को पकड़ने के लिए संपर्क स्थापित कर रही थी. थाना प्रभारी ने बताया कि स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि इनामी बदमाश राजवीर सिंह गुर्जर अपने गांव आया हुआ है और चंदीलपुरा के जंगलों में घूम रहा है.
मुखबिर की सूचना पाकर थाना हाजा से टीम का गठन करके और डीएसटी टीम को शामिल कर मौके पर कार्रवाई करने के लिए भेजा गया. पुलिस टीम ने चंदीलपुरा के जंगलों से बदमाश राजवीर को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. जांच के बाद आरोपी को बारां पुलिस को सुपुर्द किया जाएगा.
यह भी पढ़े
गया में महिला की गोली मारकर हत्या, पति चला रहा था बाइक,अपराधियों ने पत्नी को बनाया निशाना
पूर्व डाक बाबू का गुरुग्राम में हुआ भव्य स्वागत-सत्कार
वाराणसी में भू-माफियाओं की नजर में करोड़ों की भूमि, एसडीएम बोले होगी कार्रवाई
विनय गिरि हत्याकांड के चार आरोपियों में एक गिरफ्तार, एक किया सरेंडर व दो फरार
बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी सीआईएसएफ के डीजी हुए नियुक्त!
सरकार के उदासिन रवैये एवं शिक्षको की मौत पर कैंडिल मार्च निकला