जयराम विद्यापीठ में हो रही है दीपावली की भांति भव्य सजावट, रंगीन रोशनियों के साथ विशाल टैंट की व्यवस्था

जयराम विद्यापीठ में हो रही है दीपावली की भांति भव्य सजावट, रंगीन रोशनियों के साथ विशाल टैंट की व्यवस्था

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरूक्षेत्र :

जयराम विद्यापीठ में कल देश के सुप्रसिद्ध गायक अजय याज्ञनिक विद्यापीठ में करेंगे सुंदरकांड पाठ की मनमोहक सुचारू पदावली की दिव्य पीयूष धारा प्रवाहित।

 

ब्रह्मसरोवर के तट पर श्री जयराम विद्यापीठ को फूलों एवं रंगीन रोशनियों से सजाया जा रहा है। विद्यापीठ में 29 मार्च को देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भव्य एवं विशाल टैंट की भी व्यवस्था की गई है। श्री जयराम संस्थाओं के मीडिया प्रभारी राजेश सिंगला ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सनातन संस्कृति के प्रबल सम्पोषक, राष्ट्र एवं राष्ट्रीयता के मुखर उदबोधक, धर्म – अध्यात्म -सेवा -संस्कार तथा नैतिकता के माध्यम से राष्ट्र के सतत संरक्षक, जनसेवा, समाज सेवा एवं मानवता की सेवा के लिए देशभर में जयराम संस्थाओं का संचालन कर रहे परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी का प्रकट दिवस 29 मार्च को उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी के प्रकटोत्सव के अवसर पर कुरुक्षेत्र के जयराम विद्यापीठ में यज्ञ एवं भगवान श्री राम भक्त श्री हनुमान का विशेष पूजन होगा। ब्रह्मचारी श्री हनुमान के अनन्य भक्त है। उनके द्वारा संस्थाओं के सभी सामाजिक, शैक्षणिक एवं धार्मिक कार्यक्रम वीर हनुमान के आह्वान के साथ ही आयोजित होते हैं। सिंगला ने बताया कि ब्रह्मचारी के प्रकटोत्सव पर जयराम विद्यापीठ कुरुक्षेत्र में 29 मार्च को सुप्रसिद्ध गायक अजय याज्ञनिक द्वारा सुंदरकांड पाठ की मनमोहक सुचारू पदावली की दिव्य पीयूष धारा प्रवाहित की जाएगी।

सिंगला ने बताया कि जयराम विद्यापीठ में चारों ओर दीपावली की भांति भव्य सजावट की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर विद्यापीठ में आकर्षक आतिशबाजी भी होगी। विद्यापीठ में ट्रस्टियों सहित सभी की जिम्मेदारी भी निर्धारित की गई है। सिंगला ने बताया कि ब्रह्मचारी के प्रकटोत्सव के कार्यक्रमों में देशभर से सेवक एवं यजमान शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को लेकर सेवकों, ट्रस्टियों तथा आमजन में उत्साह है।
जयराम विद्यापीठ में कार्यक्रम को लेकर हो रही तैयारियां।

यह भी पढ़े

यूपी के मुर्गा कारोबारी को गोली मारकर लूट मामले में 4 गिरफ्तार, हथियार के साथ कारतूस बरामद

नालंदा में होली में हर्ष फायरिंग, एक युवक को लगी गोली, बिहाशरीफ में चल रहा इलाज

शिवहर में अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा ट्रैक्टर, सीख रहे शख्स की गई जान

झारखण्ड: स्टील फैक्ट्री में होली खेल रहे स्टाफ की हत्या , रंग लगाने पर सहयोगी ने चाकू से गोदा

बेगूसराय में रंग लगाने पर युवक को चाकू से गोदा, पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील

चैत्र माह में त्योहार और व्रत की है भरमार

Leave a Reply

error: Content is protected !!