जलालपुर पैक्स धान खरीद के साथ चावल उत्पादन में भी इस वर्ष रहा अव्वल
निर्धारित लक्ष्य बीस हजार क्विंटल के विरुद्ध 19645 क्विंन्टल धान खरीदकर 13549 क्विंटल चावल का उत्पादन किया
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड का जलालपुर पैक्स धान खरीद के साथ चावल उत्पादन में भी इस वर्ष अव्वल रहा। जलालपुर पैक्स के लिए यह उपलब्धि कोई पहली नही है ।इसके पूर्व भी धान खरीद का निर्धारित लक्ष्य हासिल किया है। धान खरीद और चावल उत्पादन का निर्धारित लक्ष्य बीस हजार क्विंटल के विरुद्ध 19645 क्विंन्टल धान खरीदकर 13549 क्विंटल चावल का उत्पादन कर एसएफसी गोदाम को मुहैया करा दिया है ।
धान खरीद और चावल उत्पादन के इस कार्य में यहां के स्थानीय आठ दस मजदूरों को वर्ष में आधे दिन 6 महीने तक रोजगार भी प्राप्त होता है ।वैसे इस पैक्स में दूसरे चार पैक्स भी जुड़े हुए हैं ।
जिनसे धान खरीद कर चावल उत्पादन का कार्य यह पैक्स कर रहा है। सिधवलिया प्रखंड के जलालपुर पैक्स से जुड़े अन्य पैक्सों में शेर, कुशहर,बंधौली बनौरा,गम्हारी पैक्स है।जिनसे धान लेकर यह पैक्स ने चावल उत्पादन किया है।
अजय राय, पैक्स अध्यक्ष, जलालपुर
बताते चले पिछले वर्ष धान की भूसी से यह पैक्स बिजली उत्पादन भी किया था लेकिन इस बार दस मेगावाट से कम बिजली उत्पादन में आ रहे अधिक खर्च के कारण इस बार बिजली उत्पादन कार्य बंद कर दिया है।पैक्स अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि धान खरीद और चावल उत्पादन ने यह शुरू से ही पैक्स अवल रहा है।
यह भी पढ़े
चंडीगढ़ को लेकर 55 वर्ष के बाद पंजाब-हरियाणा का सियासी पारा चढ़ा,कैसे?
शतचंड़ी महायज्ञ में धुमधाम से निकाली गई कलश यात्रा.
देश के युवाओं के लिए अकाउंटिंग में कैरियर का बेहतर अवसर उपलब्ध करा रहे छपरा के हिमांशु!
गंडक नदी पर पुल बनने से सिवान से पूर्वी चंपारण जाना होगा आसान