हनुमत प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर भक्तों द्वारा की गई जलभारी
जलभारी में गजा बजा हाथी घोड़ा एवं कई झाकिया निकली गई
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिले के गडखा प्रखंड के नराॅव पंचायत के नराॅव गांव मे प्राचीन हनुमान मंदिर के स्थान पर नव निर्मित हनुमान मंदिर मे नव हनुमंत प्रतिमा स्थापन व प्राणप्रतिष्ठा के सांथ अखण्ड अष्टयाम हेतु सिंगही के सामने संगम तट से जलभरी की गई।
यात्रा की शुरुआत नराॅव हनुमान मन्दिर प्रांगन से प्रातः 5 बजे शुरु हुई। श्रद्धालुओ की काफिला में हजारों की संख्या में नर-नारी व बच्चे, धोडा बैण्ड-बाजा,रथ पर झांकी एवं सैकडो छोटे-बडे वाहन सामिल थे।यह काफिला नराॅव बजार से धनौडा बजार होते हुए मुसेपुर मेन रोड से डुमरी, सिंगही होते हुए गंगा के संगम तट पर पहुची।
यहां भक्तो ने आस्था की डुबकी लगाकर हनुमान जी के यज्ञ हेतु जलभरी करी और कलश का संकल्प कराकर नव निर्मित मन्दिर लौटे।आज नगर भ्रमण अन्नवास के बाद रविवार को प्रण प्रतिष्ठा किया जाएगा।इसके बाद 24 घंटे का अखण्ड कीर्तन शुरुआत होगा।
यह मन्दिर सूर्यनारायण मन्दिर से 200 मीटर दक्षिण नरांव डाकघर के पास स्थित है।सैकडो भक्तो की आस्था इस मन्दिरसे जुडी है।
यह भी पढ़े
शास्त्रार्थ में गोविन्दानन्द पराजित और डाक्टर परमेश्वरनाथ मिश्र विजयी घोषित
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से पीएम मोदी ने की भेंट
क्या लेखिका अरुंधति राय गलत बयानी के चलते फंस गई है?
रीतू सागर एवं आदित्य का नाबाद अर्धशतक धनराज के शतक पर भारी पड़ा
GF ने कहा सच्ची मुहब्बत करते हो तो जान देकर दिखाओ? पारस ने जान दे दी!