श्री मारुति नंदन हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर की गई जलभरी मुखिया प्रतीक रहे मौजूद
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारन जिला के शेखपुरा पंचायत स्थित ब्रह्मस्थान बलुआरा खेल मैदान में श्री मारुति नंदन हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज किया गया जलभरी जिसमें सैकड़ो की संख्याओं में महिलाएं एवं बालिकाओं द्वारा हाथों में कलश लेकर जय श्री राम और जय हनुमान के नारे से पूरा शेखपुरा गूंज उठा लाल ध्वज से सुशोभित यह कलश यात्रा एक अद्भुत कलश यात्रा नजर आ रही थी।
क्योंकि सैकड़ो की संख्या में हाथी घोड़े रथ पर सवार राम सीता लक्ष्मण विराजमान सभी के कला के माध्यम से दर्शाया गया वहीं भक्तगणों के मस्तक पर जय श्री राम जय हनुमान के ललाट से चमक रहा था वहीं आज जलभरी के लिए शेखपुरा पंचायत के पकड़ी डीह ब्रह्म स्थान कलश लेकर शेखपुरा पकड़ी मोहम्मद गांव होते हुए शेखपुरा बाजार से गुजर कर बलघटी पोखरा में जलमरी श्री शत्रुघ्न दास बाबा एवम अजय बाबा के द्वारा मंत्र उच्चारण कर जलभरी की गई ।
तथा पुनः दुतहा बाजार होते हुए शेखपुरा डीह गांव के ब्रह्म स्थान के प्रांगण में महिलाओं का जाथा पहुंचा। वही इस कार्यक्रम में शेखपुरा पंचायत के वर्तमान मुखिया इंजीनियर प्रतीक कुमार ने बढ़कर हिस्सा लिया उनके साथ क्षेत्र के कई गण मन व्यक्ति जिला पार्षद आलोक राय उमेश ठाकुर विक्रम ठाकुर नागेश्वर ठाकुर जनसुरजा मुख्य प्रवक्ता कुलदीप महासेठ , तरवार मुखिया पंकज कुमार, नीरज रवि, भेल्दी मुखिया राहुल सिंह, नागेश्वर ठाकुर रविंद्र राय कई लोग इस जलपरी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए इस कार्यक्रम में अमनौर विधानसभा के पूर्व विधायक शत्रुघ्न तिवारी चोकर बाबा भी थे।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : अधूरे छठ घाट के निर्माण को लेकर बीडीओ से शिकायत