Breaking

मुसेपुर दूर्गामंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जलभरी का आयोजन

मुसेपुर दूर्गामंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जलभरी का आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

आचार्यों के वैदिक मंत्रोच्चार एवं भक्तों के जय घोस से गुंजमान हुआ पुरा इलका

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):

छपरा सदर प्रखंड के मुसेपुर गांव स्थित शिवमन्दिर के प्रांगण में सात दिवसीय आयोजन किया जाएगा माता भगवती के विग्रह का अचल प्राण प्रतिष्ठा समारोह। जिसको लेकर आज शिवमन्दिर परिसर से भव्य जलभरी शोभायात्रा यात्रा निकाली गई। जलभरी शोभायात्रा मंदिर परिसर से मुसेपुर गांव से मुसेपुर बंगला, पश्चिमी बलुंआ, डुमरी अड्डा,सिंगही गांव होते नेहाला टोला घाट पर पहुंची।

जहां वाराणसी से आए यज्ञाचार्य परशुराम मिश्रा, रामजी मिश्रा, कृष्णानंद मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गंगा सरयू सोन के संगम स्थल पर मां गंगे की पूजा अर्चना कर जल उठाया गया। जिसके बाद जल लेकर मंदिर परिसर ले आया गया। जलभरी शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में शामिल श्रद्धालु जय माता दी, जय सियाराम, हर हर महादेव का उद्घोष करते चल रहे थे। जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ था।

जलभरी शोभायात्रा में घोड़ा, बैंड-बाजा,डीजे एवं दर्जनों वाहन शामिल था। जलभरी शोभायात्रा में मुखिया बबलू कुमार यादव, सरपंच जयशंकर प्रसाद यादव, पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, पूर्व मुखिया मुन्ना कुमार, गजेन्द्र सिंह, समेत दर्जनों गणमान्य लोग भी शामिल थे। आयोजन समिति के कल्पनाथ सिंह, ललन सिंह, रामविलास पांडेय,उप सरपंच विनय सिंह, अवधेश कुमार, रामनिवास सिंह, रबीन्द्र सिंह,एलेक्जेंडर सिंह, विकास सिंह आदि ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा की शुरुआत आज भव्य जलभरी शोभायात्रा से किया जाएगा।

वहीं 16 फरवरी को वेदी पूजन,मंडप पूजन, अग्नि मंथन,यजन व जलाधिवास होगा। 18 फरवरी को पूजन,यजन, महास्नान,नगर परिक्रमा, होगा। 19 फरवरी को पूजन, प्रसाद स्नपन,अचल प्रतिष्ठा होगी। 20 फरवरी को पूजन के साथ अखंड अष्टयाम की शुरुआत होगी और 21 फरवरी अखंड अष्टयाम का समापन के साथ विशाल भंडारा का आयोजन् किया जाएगा। सभी कार्यकर्म यज्ञाचार्य वाराणसी के परशुराम मिश्र जी के देख रेख में हो रहा है।
कोठिया नरावं क्षेत्र के लोगो मे भक्ति का महौल सा बन गया है।

यह भी पढ़े

अफवाह को करें नजरंदाज अधिक से अधिक संख्या में खाएं फाइलेरिया रोधी दवाएं 

काव्य सृजन का संस्कृति को बचाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान : भारत भूषण भारती 

जयराम कन्या महाविद्यालय के खेलकूद महोत्सव में समाजसेवी संदीप गर्ग ने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सम्मानित किया

जे.ई.ई. मेंस में जयराम पब्लिक स्कूल की उर्वशी ने लहराया परचम 

आज का सामान्य ज्ञान कुछ लोगों को 10 नंबरी क्यों कहते हैं, 10 नंबर का क्राइम से क्या है  कनेक्शन

Leave a Reply

error: Content is protected !!