भगवती मंदिर सलखुआ में 24 घंटे का अष्टयाम को लेकर किया गया जलपरी
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारन जिला के अमनौर प्रखंड स्टेट अपहर पंचायत के सलखुआ गांव में भगवती मंदिर के प्रांगण में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 24 घंटे का अखंड अष्टयाम होने हेतु आज जल भरी रखी गई थी ।
जिसमें गांव के सैकड़ो महिलाएं एवं बालिकाएं हाथों में कलश लिए हाथी घोड़े एवं लाल पताका लगा हुआ ध्वजा लिए कलश यात्रा में नजर आयी जय श्री राम और जय भगवती माई के नारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा सलखुआ गांव के भगवती मंदिर के प्रांगण से कलश यात्रा निकाला गया ।
अपहर शिवाला के पोखर में ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोंचरण कर जलभारी की गई और पुनः दूसरे रास्ते से कलश लिए महिलाएं भगवती मंदिर पहुंची । जिसमें क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे वहीं उस पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि तथा डॉक्टर छोटू कुमार प्रिंस पांडे, मंजय पांडे, राहुल पांडे, राजेश पांडे, भगवान शर्मा, दीपू कुमार शाह, संदेश कुमार प्रसाद ,विकास तिवारी ,तथा सैकड़ो युवा इस जलपरी में मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
छिनतई के पैसे से खरीदे थे पिस्तौल, फिर करते वारदात… पांच अपराधी गिरफ्तार
बंद घर में ताला तोड़ कर हजारों का सामान को चोरों ने की चोरी
पुलिस नें लूट एवं शराब कांड के तीन फरार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार