जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक आतंकी को किया गिरफ्तार, चीनी पिस्तौल, दो मैगजीन और 14 कारतूस बरामद
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
जम्मू कश्मीर पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. डोडा पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ कोटी डोडा निवासी एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आतंकी के कब्जे से एक चीनी पिस्तौल, दो मैगजीन, 14 कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया है. गिरफ्तार आतंकी से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.
डोडा पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ कोटी डोडा निवासी एक आतंकवादी को गिरफ़्तार किया है और उसके कब्जे से एक चीनी पिस्तौल, दो मैगजीन, 14 कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। मामले में आगे की जांच जारी है: जम्मू-कश्मीर पुलिस pic.twitter.com/KxTqYioQNc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2022
जम्मू कश्मीर पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. डोडा पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ कोटी डोडा निवासी एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आतंकी के कब्जे से एक चीनी पिस्तौल, दो मैगजीन, 14 कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया है. गिरफ्तार आतंकी से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस आगे की जांच में जुट गई है. उन्होंने कहा कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और एक विशेष टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. यह सामने आया है कि फरीद अहमद को मार्च-2022 के महीने के दौरान एक संदिग्ध से हथियार और गोला-बारूद मिला था और उसे डोडा में पुलिस कर्मियों पर हमला करने का काम सौंपा गया था. गौरतलब है कि ये गिरफ्तारी ऐसे वक्त में हुई है, जब राज्य में अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है.
यह भी पढ़े
सीवान में अपराधियों ने प्रपर्टी डीलर को मारी गोली, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत
सीवान में ठेकेदार अशोक दुबे की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस को अब तक नहीं मिला सुराग
नाबालिग बच्ची को गोली मारने के मामले में तीन पर नामजद प्राथमिकी दर्ज