दुकान में चोरी के खिलाफ सड़क पर उतरे जामो बाजार के दुकानदार

दुकान में चोरी के खिलाफ सड़क पर उतरे जामो बाजार के दुकानदार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सुबाष कुमार शर्मा, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में सोना कारोबारी के दुकान में अज्ञात चोरों ने रात्रि को प्रवेश कर लाखों रुपए की सोना चांदी के साथ-साथ सोने के आभूषण भी चोरी कर लिया। इस मामले में हेतिमपुर गांव निवासी रमेश प्रसाद ने थाना में आवेदन दिया है। आवेदन श्री प्रसाद ने कहा है कि मैं रोज की तरह दुकान बंद कर के देर रात अपने घर चला गया।

वही अगले दिन सुबह 7:00 बजे खबर मिली कि दुकान में चोरी हो गया है, दुकान पर पहुंचा तो देखा कि मेरे दुकान का ताला टूटा है और बाजार में व्यवसायिक की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। इसके बाद में अपने दुकान में गया तो अपने दुकान का हाल देखकर दंग रह गया। उसके बाद मैंने जामो थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया। आवेदन में रमेश प्रसाद के साथ और भी दुकानदार का नाम शामिल है।

इधर दुकानदारों का कहना है कि जामो थाना बाजार के कोई भी व्यापारी या दुकानदार सुरक्षित नहीं है। स्थानीय पुलिस का भय अब चोर के अंदर नहीं रह गया है। चोर जब चाह रहे हैं किसी भी दुकान को अपना निशाना बना रहे हैं। पुलिस के विरुद्ध दुकानदारों ने जामो बाजार को जाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी किये। व्यवसायियो का कहना था कि पुलिस जब तक चोरों का पता नहीं लगा लेती है और चोरी गया सोना चांदी नहीं मिल जाता है तब तक हम लोग जाम से नहीं हटेंगे।

बाजार के सभी दुकानदार थाना पर पहुंचकर चोर की गिरफ्तारी और मौके पर एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे। दुकानदारों का कहना था कि पुलिस के द्वारा गस्ती में कोताही की जा रही है, इसी कारण चोर चोरी कर रहे हैं। काफी देर चोरी के खिलाफ दुकानदारों में रोष व्याप्त था।

वहीं पुलिस का कहना था कि आवेदन पर जांच कर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। वही चोरों का पता लगाया जाएगा फिलहाल दुकानदारों को पुलिस के द्वारा शांत कराया जा रहा था ताकि माहौल शांत हो जाए फिर भी दुकानदारों में पुलिस के खिलाफ रोष व्याप्त था। इधर पुलिस भी चोर गिरोह का पता लगाने में सक्रिय रूप से लग गयी है, ताकि चोरी का खुलासा हो सके।

यह भी पढ़े

 मशरक की खबरें :  घर में घुसर चोरों ने  5 लाख की ज्वेलरी और ढाई लाख नगदी चुराई   

घटिया निर्माण का आरोप लगा ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य तीन घंटे तक रोका

यूरिया के किलत से परेशान बीडीसी व किसानों ने कृषि विभाग के समक्ष किया प्रदर्शन

रघुनाथपुर:जिला परिषद मद से गभीरार में बन रहे मॉडल नाला में भ्र्ष्टाचार की शिकायत के बाद विभाग ने अर्धनिर्मित नाले को तुड़वाया

जलालपुर में अस्‍पताल के रोगियों को बाहर से दवा खरीदवाने को लेकर लोगो ने हंगामा किया

Leave a Reply

error: Content is protected !!