अचानक करोड़पति बना Jamtara का लड़का, मोबाइल एप पर क्रिकेट टीम बनाकर जीते ₹1 करोड़
शराब दुकान में करता है सेल्समैन का काम
श्रीनारद मीडिया,सेंट्रल डेस्क:
झारखंड के जामताड़ा का एक युवक dream11 में एक करोड रुपए इनाम जीता है. पिछले 3 महीने से यह युवक dream11 में टीम बना रहा था और बीती रात उसे सफलता मिली. इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद युवक और उसके परिवार के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं बचा है.
ड्रीम 11 का विनर मिथिलेश राजवाड़ नामक यह युवक जामताड़ा जिले के नारायणपुर प्रखंड मुख्यालय के मंडल टोला का रहने वाला है. युवक शराब दुकान में सेल्समैन का काम करता है. एक करोड़ इनाम मिलने के बाद युवक के खुशी का ठिकाना नहीं है.
उसके परिवार के लोग भी काफी खुश हैं. काफी ग़रीबी में जी रहे मिथिलेश ने बताया कि अब उसके दिन बहुरनेवाला है. इस पैसों को वह बेटी की शादी मकान बनाने और व्यवसाय शुरू करने के लिए उपयोग में लाएगा बताया कि 1 करोड़ रुपए जीतने के बाद उसके दिन फिरने वाले हैं इस पैसों को वह बेटी की शादी मकान बनाने और व्यवसाय शुरू करने के लिए उपयोग में लाएगा.
युवक के भाई ने बताया कि इनाम से परिवार के लोग काफी खुश हैं. एक करोड़ के इनाम की राशि जीतने को लेकर मिथिलेश को लोग बधाइयां देने पहुंच रहे हैं. वहीं, चौक चौराहा में यह चर्चा का विषय बना हुआ है.
यह भी पढ़े
4 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 2 सगे भाई हिस्ट्रीशीटर
ट्रेन से कटकर छात्रा की हुई मौत
हसनपुरा में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व हुई स्वास्थ्य जांच
दिल्ली में अगला पुस्तक मेला कब लगेगा?
नीतीश कुमार के लिए कहीं गले की फांस न बन जाए लाल फीताशाही प्रेम!