फरार साइबर अपराधी को तलाश करने के लिए जमुई जिला की पुलिस दुमका पहुंची, गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के जमुई जिला की पुलिस फरार साइबर अपराधी को तलाश करने के लिए दुमका पहुंची। जमुई की पुलिस ने शिकारीपाड़ा की पुलिस की सहायता से सोनाढाब गांव से साइबर अपराधी जाहिद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड में अपने साथ लेकर चली गई।
बता दें कि उक्त मामले में जमुई पुलिस ने बताया बिहार जमुई साइबर थाना में मई 2024 को दर्ज कांड संख्या 12/24 के धारा419,420 भा.द.वि 66सी, 66डी के तहत मामले में शिकारीपाड़ा थाना अंतर्गत सोनाढाब के जाहिद अंसारी फरार चल रहा था। उसे बिहार पुलिस तलाश कर रही थी।
गुप्त सूचना मिलने पर शिकारीपाड़ा पुलिस के सहयोग से आरोपी जाहिद अंसारी को उसके घर से गिरफ्तार कर दुमका न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। ट्रांजिट रिमांड पर बिहार की पुलिस अपने साथ लेकर चली गई।
यह भी पढ़े
सूर्य देवता दूर रहकर भी हमारे साथ रहते है!
भारत 11 शास्त्रीय भाषाओं वाला एकमात्र देश- अमित शाह
पीएम मोदी का मेरे घर आना कोई गलत नहीं- चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़
इंटक के संयुक्त महासचिव और कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने मिलकर छठव्रतियों के बीच बांटे पूजन सामग्री