जमुई: सड़क सुरक्षा जागरूकता: बिना हेलमेट वाले बाइक चालकों को दिया गया हेलमेट
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के जमुई में सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के तहत गुरुवार को कचहरी चौक पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बगैर हेलमेट के बाइक चलाने वालों को एसपी मदन कुमार आनंद ने हेलमेट दिया। वैसे लोगों का चलान भी काटा गया जो यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे थे।
मौके पर यातायात डीएसपी, थानाध्यक्ष आर एन अकेला, सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह सहित यातायात पुलिस के कई अधिकारी और जवान मौजूद थे। जिला पुलिस के भी कई अधिकारी इस कार्य में सहयोग कर रहे थे।
कचहरी चौक पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी द्वारा हर वैसे बाइक सवार को रोका गया जो बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे। मौके पर एसपी मदन कुमार आनंद ने कहा कि सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
कई लोगों के बीच हेलमेट का भी वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि जब आप सुरक्षित रहेंगे तभी आपका परिवार सुरक्षित रहेगा। अपनी जान की परवाह किए बगैर बगैर हेलमेट बाइक चलाना खतरनाक है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि यातायात नियमों का पालन करें। इससे सड़क दुर्घटनाएं कम होगी, लोग सुरक्षित रहेंगे।
यह भी पढ़े
50 हजार के इनामी बदमाश नोएडा से गिरफ्तार, घर में घुसकर बाप-बेटे समेत तीन को मारी थी गोली
डीजीआईपीआर पांडुरंग को एंडब्ल्यूबी ने सौंपा ज्ञापन
पटना पुलिस ने हत्या के इरादे से जुटे 3 अपराधियों को किया गिरफ्तार
आरा में बदमाशों का तांडव, 72 घंटे में 8 लोगों को मारी गोली, 3 की मौत
टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण और गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली-राष्ट्रपति भवन
यूपी डीजीपी किशोर ने कुंभ मेले में सभी VIP पास किए रद्द,VIP कल्चर पर लगा ब्रेक
वसंत पंचमी का पर्व 3 फरवरी सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई जायेगी।
वन नेशन-वन लेबर कार्ड से श्रमिकों को मिलेगी पूरे देश मे सामाजिक सुरक्षा : संतोष कुमार सिंह