डॉ रोहिणी आचार्या के पक्ष में जमुई के सांसद प्रत्यासी व खगड़िया के सीपीएम के सांसद प्रत्यासी अमनौर पहुँचे
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
लोक सभा चुनाव के कुछ ही घण्टे अब समय रह गया है।इस दौरान हाट बाजार गांव गांव में समर्थकों को रिझाने ने नेता कोई कसर नही छोर रहे है।सारण लोक सभा सीट से राजद कैंडिडेट डॉ रोहिणी आचार्या के पक्ष में खगड़िया के सीपीएम पार्टी के लोक सभा उमीदवार संजय कुशवाहा व जमुई के लोक सभा उमीदवार आर्चना रविदास शनिवार को अमनौर पहुँची। जहाँ इनके पहुँचने पर अमनौर चौक के पास राजद युवा नेता शैलेन्द्र सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ फूल माला से समर्थकों ने इनका भब्य स्वागत किया ।
इसके पश्चात कार्यकर्ताओ के हुजूम के साथ अमनौर बाजार धर्मपुरजाफर अमनौर कल्याण धरहरा मनोरपुर झखरी गांव बस्ती समेत कई गांव में घूम घूम कर डॉ रोहिणी के पक्ष में जनसम्पर्क साधा।इस दौरान आर्चना रविदास व संजय कुशवाहा ने कहा कि पूरे देश मे इंडीज गठबंधन की लहर है।
लोग जाति धर्म हिन्दू मुस्लिम हिंदुस्तान पाकिस्तान की बात से ऊब चुके है।युवाओ को रोजगार चाहिए गरीबो को महंगाई से मुक्ति चाहिए।समरस समाज स्थापित हो इसके लिए लालू तेजश्वी के सिवा कोई विकल्प नही है।भाजपा संविधान बदलकर आरक्षण खत्म करना चाहती है।संविधान लोकतंत्र की रक्षा के लिए डॉ रोहिणी के पक्ष में 20 मई लालटेन बटन दबाकर उन्हें बिजयी बनाये तभी सविधान सुरक्षित होगा।इस मौके पर सरपँच रणधीर कुमार युवा नेता सोनू यादव,राजद जिला उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता नीतेश शर्मा रवि कुमार पंकज यादव समेत कई युवा नेता शामिल थे।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : थाना में भूमि से जुड़े दो मामले का हुआ निपटारा
दरभंगा में दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से लाखों की लूट, ग्रामीणों ने खदेड़कर दो को पकड़ा
सीएसपी संचालक हत्याकांड में एसपी ने लिया संज्ञापन, एक्शन में पुलिस
लखीसराय में अपराधियों ने दो महिलाओं को मारी गोली, बेटी की मौत, माँ की हालत गंभीर, मचा हड़कंप
मुंगेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद, 2