जमुई का इनामी अपराधी बबूआ यादव गिरफ्तार, कई संगीन मामले दर्ज

जमुई का इनामी अपराधी बबूआ यादव गिरफ्तार, कई संगीन मामले दर्ज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के जमुई में पुलिस ने दो लाख का इनामी कुख्यात अपराधी बबूआ उर्फ बबलू यादव गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कुख्यात अपराधी बबूआ पर जमुई जिले के सोनो और लक्ष्मीपुर थाना में आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. पुलिस ने मलयपुर थाना क्षेत्र के पतौना चौक से उसे गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है. उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट और विस्फोटक अधिनियम के कई मामले के साथ अन्य मामले दर्ज हैं.

जमुई में इनामी अपराधी गिरफ्तार: जानकारी देते हुऐ जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि दो लाख का इनामी कुख्यात अपराधी बबलू यादव उर्फ बबूआ ग्राम मगही लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जमुई पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के निर्देशानुसार एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन कर तकनीकी टीम को मिल रही जानकारी के आधार पर जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र के पतौना चौक पर से कुख्यात इनामी अपराधी बबूआ उर्फ बबलू यादव को गिरफ्तार किया गया.

गुप्त सूचना प्राप्त हो रही थी कि मलयपुर थाना क्षेत्र के पतौना चौक से कुख्यात इनामी अपराधी बबूआ गुजरने वाला है. गठित पुलिस टीम उक्त अपराधी के टोह में थी जैसे ही पहुंचा मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस पूछताछ में कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. सतीश सुमन, एसडीपीओ, जमुई लक्ष्मीपुर थाना में आधा दर्जन मामले दर्ज: उन्होंने बताया कि गिरफ्तार ईनामी कुख्यात अपराधी बबूआ पर आर्म्स एक्ट और विस्फोटक अधिनियम के कई मामले के साथ अन्य मामले दर्ज है. गिरफ्तार कुख्यात अपराधी बबूआ पर जमुई जिले के सोनो और लक्ष्मीपुर थाना में आधा दर्जन मामले दर्ज हैं.

यह भी पढ़े

सिसवन की खबरें : घर का ताला तोड़ लाखों रुपए की संपत्ति  चोरी 

 सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के सुधार को लेकर बैठक आयोजित

महिला चिकित्सक का समाज में बहुत बड़ा योगदान 

वांचित न्याय सम्मेलन के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार से डॉक्टर सच्चिदानंद सिन्हा को भारत रत्न देने की उठी मांग

गुरुकुल कुरुक्षेत्र के ‘शिक्षा उत्सव’ में उमड़ी भारी भीड़,नौवीं और ग्यारहवीं में प्रवेश हेतु विभिन्न प्रदेशों से 5 हजार से ज्यादा छात्र पहुंचे 

गडखा में बीडीएस कम्प्यूटर  द्वारा मेधावी छात्रवृति परीक्षा आयोजित

मोहाय इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन

Leave a Reply

error: Content is protected !!