जन अभियान पार्टी (जाप) 26 दिसंबर को लखनऊ से निकालेगी ‘मंहगाई रोको यात्रा’ , प्रदेश भर से किसान, व्यापारी और महिलाएं लेंगी हिस्सा
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / बढ़ती महंगाई के खिलाफ आगामी 26 दिसंबर को जन अभियान पार्टी लखनऊ से महंगाई रोको यात्रा निकालने की तैयारी कर रही है। जन अभियान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अऩूप शुक्ला ने बताया कि इस यात्रा में प्रदेश भर के व्यापारी, महिला, किसान, युवा सभी वर्ग के लोग हिस्सा लेंगे। ये यात्रा प्रदेश के सभी जनपदों में जाएगी और जनता से महंगाई के खिलाफ एकजुट होकर जन अभियान पार्टी को वोट देने की अपील करेगी।
अनूप शुक्ला ने कहा कि आज महंगाई से देश की जनता बेहाल है और सभी राजनीतिक दल अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे है, किसी को जनता की परवाह नहीं है। इसलिए जन अभियान पार्टी महंगाई के विरोध में महंगाई रोको यात्रा 26 दिसम्बर को लखनऊ से निकालेगा। बदरुद्दीन अहमद को राष्ट्रीय महासचिव, सुनील शुक्ला राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, मनीषा जैन प्रदेश महासचिव महिला, किशन जायसवाल प्रत्याशी उत्तरी विधानसभा, पं. विनोद शर्मा कैंट विधानसभा से प्रत्याशी मनोनीत किया गया है।
उन्होंने कहा कि सभी दलों ने धोखे के सिवा जनता को कुछ नहीं दिया है। व्यापारी वर्ग और महिलाएं सुरक्षित नहीं है। कानून व्यवस्था के नाम पर ठगा जा रहा है। इसलिए हमारी पार्टी व्यापारी सुरक्षा आयोग के साथ पेंशन, बीमा मण्डी शुल्क बहुत पुरानी मांगों को पूरा करने के साथ ठेला-फेरी, फुटपाथ के छोटे व्यापारियों को फ्री में दुकान देगी।
उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण साथ ही फ्री बस सेवा, सुरक्षा के साथ छात्राओं को मुफ्त शिक्षा, स्कूटी, टैब देकर मजबूती प्रदान की जाएगी। अधिवक्ताओं को पेंशन, किसानों को बिजली पानी, शिक्षामित्रों एवं होमगार्डों का नियमितीकरण के साथ गरीबों एवं मध्यम वर्ग को दो सौ यूनिट बिजली फ्री देकर उनको अच्छी जीवनशैली प्रदान करेंगे।
लखनऊ, वाराणसी, गाजीपुर, प्रयागराज, कानपुर, औरेया, उन्नाव, आगरा, गाजियाबाद, बाराबंकी, अयोध्या, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत समेत विभिन्न जनपदों से 125 प्रत्याशियों ने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आवेदन किया है। इसमें ज्यादातर व्यापारी, महिला और युवा वर्ग से है। अन्य पदाधिकारियों ने जन अभियान पार्टी को बूथ स्तर तक पहुंचाने का निश्चिय किया।
इस दौरान प्रमुख रुप से अभिजीत केसरी युवा प्रदेश सचिव, आनंद पांडेय जिला अध्यक्ष, किशन जायसवाल प्रभारी वाराणसी, निशांत कुमार राय सदस्य वाराणसी, बदरुद्दीन अहमद राष्ट्रीय महासचिव, मनीषा जैन प्रदेश महासचिव महिला, मुन्ना सोनी प्रदेश महासचिव युवा, मुनंदा सिंह जिलाध्यक्ष, सुनील शुक्ला राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, जय प्रकाश जायसवाल (लालू) मंडल अध्यक्ष वाराणसी, राजेश कुमार उपाध्याय समेत आदि लोग मौजूद रहे।