जन सुराज नि:शुल्क चिकित्सा जागरूकता शिविर  आयोजित

जन सुराज नि:शुल्क चिकित्सा जागरूकता शिविर  आयोजित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

जन वुराज के द्वारा दो स्‍थानों पर निशुल्‍क चिकित्‍सा शिविर का आयोजन किया गया। पहला हेल्थ कैंप के स्थान – शनिचरा बाबा स्थान ग्राम+पंचायत :-सैदपुरा , प्रखण्ड:-गोरेयाकोठी, एवम् आंगनवाड़ी केन्द्र , ग्राम/पंचायत – सिसवां कलां , सिसवन , जिला:-सिवान

दोनों कैंप के आरोग्य टीम – डॉक्टर दीपक रंजन(पी. ओ. सी) , सुबोध कुमार (पी. ओ. सी.) एवम् सूरज कुमार ।

दोनों हेल्थ कैंप के पी के यूथ क्लब के पदाधिकारी गण —
गोरेयाकोठी – ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रंजन कुमार तिवारी (सरारी उत्तर), यूथ क्लब अध्यक्ष:-सन्नी सिन्हा, मासूम सरकार,सेराज आलम,अनुमंडल युवा अध्यक्ष विकास प्रसाद एवम्
सिसवन – ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मनीष तिवारी जी , युथ क्लब प्रेसीडेंट श्याम सुन्दर तिवारी, प्रमेंद्र सिंह, सुनीता देवी/महेश ठाकुर, अमर राम, आंसू कुमार सभी शिविर में मौजूद रहे तथा शिविर को सफल बनाने में अहम योगदान दिए ।

दोनों हेल्थ कैंप के डाक्टर —
गोरिया कोठी डॉक्टर टीम – डॉक्टर आर.एन. शुक्ल (सीनियर सर्जन), गुठनी ,
डॉक्टर शरद चौधरी( सीनियर नेत्र रोग विशेषज्ञ) सिवान,
डॉक्टर राकेश कुमार रंजन ( जेनरल फिजिशियन) सिवान।
डॉक्टर वीरेश फिजिशियन सिवान एवम्
सिसवन डॉक्टर टीम – डॉक्टर विश्वजीत कुमार (हड्डी रोग विशेषज्ञ ), एवम् कुंदन कुमार , नेत्र विशेषज्ञ/
सीनियर ऑप्टोमेट्रिस्ट जसवंत कुमार (आई जॉच) सिवान।

इस नि:शुल्क चिकित्सा जागरूकता शिविर में निम्नलिखित कुल रोगियों का परीक्षण एवं सलाह दिया गया
रोगियों का विवरण इस प्रकार है-
कुल रोगी – 310 (महिला – 112 ,पुरुष – 156 , बच्चे -22 )
सामान्य रोगी- 218
आंख रोगी – 112 ,
ब्लड शुगर – 95 ,

बिहार में आदरणीय प्रशांत किशोर जी द्वारा 2 अक्टूबर 2022 से चलाई जा रही जन सुराज पदयात्रा पर चर्चा किया गया और लोगो को सही लोग,सही सोच और सामूहिक प्रयास के महत्व को समझाया गया ।यह यात्रा बिहार के 15 जिले में चल चुकी है ।
इसमें जन सुराज फाउंडेशन द्वारा नि:शुल्क आरोग्य चिकित्सा जागरूकता शिविर का आयोजित किया जा रहा है ।

जन सुराज फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही नि:शुल्क चिकित्सा जागरूकता शिविर में फिजिशियन एवं विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा छाती ,पेट , आन्त्र – सोथ ,खून की कमी ,चर्म रोग ,ज्वाइंट दर्द,कमर दर्द,गले का दर्द ,कमजोरी, मधुमेह, उच्च रक्तचाप ,कान नाक गला दांत की बीमारियों आदि रोगों का इलाज किया गया ।

आंख के विभिन्न बीमारियों के लिए आंख टीम द्वारा देखा गया तथा मोतियाबिंद के नि:शुल्क इलाज के लिए बुलाया गया ।

इस शिविर में फिजिशियन विशेषज्ञों द्वारा सामान्य बीमारियों से बचाव के उपाय , अच्छी पोषण ,शारीरिक /सामाजिक स्वच्छता,कृमि से बचाव,स्वच्छ पानी की उपयोगिता,दमा के रोगियों का बचाव और ज्वाइंट्स दर्द के बचाव के उपाय बताए गए ।

इस शिविर में गोरियाकोठी हेल्थ कैंप में सैदपुरा,सानिबसंतपुर,सरारी, करपालिया, रेवतीथ गांवों एवम्
सिसवन हेल्थ कैंप में सिसवा कलां पंचायत, रामपुर पंचायत, चांदपुर, मखनूपुर, पचभिंडा गांवों के रोगियों का इलाज किया गया ।

समाज के गणमान्य लोग जो शिविर में मौजूद रहे — सिसवन हेल्थ कैंप के चंद्रशेखर सिंह ( सरपंच), ललन कुशवाहा ( पूर्व पैक्स अध्यक्ष) तथा गोरियाकोथी हेल्थ कैंप के गणमान्य ब्यक्ति:-डॉक्टर एन. के.पंडित,संदीप राज,शमशेर आलम अन्य गणमान्य गण। इनके द्वारा इस नि:शुल्क चिकित्सा जागरूकता शिविर के सदस्यों के सेवा भाव की बहुत प्रशंसा की गई ।

डॉक्टर दीपक रंजन(पी. ओ. सी)
जन सुराज आरोग्य टीम
सुबोध कुमार(पी. ओ. सी)
जन सुराज आरोग्य टीम ,

कमांडेंट (मेडिकल) डॉक्टर संजय कुमार (अवकाश प्राप्त) ,
प्रभारी जन सुराज आरोग्य टीम !

यह भी पढ़े

हिंदू नववर्ष का क्या है महत्व ?

झोपड़ी में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख

चुनौतियों को अवसर में बदलें युवा-उपराष्ट्रपति

गर्मी में अमृत के समान है घड़े का पानी

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से पूछे दस प्रश्न!

सद्भावना एवं गौ संगोष्ठी में सामाजिक सद्भाव,समरसता सहित आपसी सम्बन्धों में पारदर्शिता बढ़ाने व गौरक्षण पर दिया गया बल

मैं 2047 के लिए दिन-रात काम कर रहा हूं-पीएम मोदी

Leave a Reply

error: Content is protected !!