जन सुराज ने युवाओं को उपलब्ध करवाया खेल सामग्री
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के दरौली थाना क्षेत्र के करोम पंचायत के ग्राम करोम में जन सुराज के प्रखण्ड संयोजक के द्वरा करोम यूथ क्लब के पंचायत अध्यक्ष हिमांषु तिवारी को और क्लब के सभी सदस्योंं को खेल किट प्रदान किया।
किट में बालीबाल, क्रिकेट का बैट, बॉल तथा और भी खेल सामग्री था। खेल किट प्राप्त होने से युवाओं के चेहरे पर खुशी देखी गयी।
इस मौके पर प्रकाश बाबा , रोहित सिंह, युवराज सिंह, प्रिंस शर्मा सहित और भी गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
भारत और अफ्रीकी स्थिरता संबंधी चुनौतियाँ क्या है?
नदी में नहाने के दौरान युवक डूबा
बच्चों को कोटा कोचिंग भेजने से कतराने लगे मां-बाप,क्यों?
बंगाल की अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 9 की मौत