जन सूराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर का अमनौर में हुआ भव्य स्वागत
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
यूवराज के नेतृत्व में जन सूराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर का अमनौर में भव्य स्वागत हुआ । जन सूराज पार्टी के प्रणेता प्रशांत किशोर का मढ़ौरा के चीनी मिल मैदान में आयोजित सभा में जानें के क्रम में अमनौर में जन सूराज पार्टी के अभियान समिति के कोर कमेटी के सदस्य और सारण प्रमंडल के प्रभारी प्रिय रंजन यूवराज के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूल माला से लाद दिया।
स्वागत एवं अभिनन्दन का दृश्य मनमोहक हों गया। उपस्थिति कार्यकर्ताओं ने बिहार के का मूख्य मंत्री कैसा हो प्रशांत किशोर जी जैसा हों के नारों से गूंज ऊठा। Jcb से फूलों की बरसात एवं एक किवंटल के फूलों के माला से जन सूराज के प्रणेता प्रशांत किशोर जी एवं उनके गारी कों फूलों से लाद दिया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रिय रंजन यूवराज जिला मूख्य प्रवक्ता कूलदीप महासेठ पूर्व सरपंच संजीव कुमार सिंह विवेक मोदी राजा महतो रमेश सिंह पिंटू तिवारी नंदकिशोर सिंह उदय सिंह प्रेम राय रोहित सिंह समेत सैकड़ों नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
संसद में वोटर लिस्ट के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ
क्या इस वर्ष गेहूं और चावल का रिकॉर्ड उत्पादन होगा?
क्या बंगाल में बांग्लादेश जैसी स्थिति है?
होलिका दहन का पर्व 13 मार्च को मनाया जाएगा
जमीनी विवाद में हत्या के आरोप में पुलिस ने चलाया बुलडोजर