जन सुराज पार्टी की युवा संघर्ष यात्रा अमनौर पहुंची
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
जन सुराज पार्टी की युवा संघर्ष यात्रा अमनौर पहुंची। जहां जन सुराजी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।इस दौरान प्रदेश युवा अध्यक्ष आनंद मिश्रा ने अमनौर में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि उनकी टीम पूरे बिहार में 20,000 किलोमीटर की बाइक रैली कर रही है। करीब सौ बाइक सवारों का यह काफिला जन सुराज की जमीनी पकड़ मजबूत करने और पार्टी उम्मीदवारों को जनता का समर्थन परखने के लिए निकला है।
श्री मिश्रा ने कहा कि बेरोजगारी और पलायन पलायन बिहार की बड़ी समस्याएं हैं। बदलाव की उम्मीद रखने वालों के लिए जन सुराज उम्मीद की किरण बनेगा।उन्होंने कहा कि बाइक यात्रा के दौरान हजारों लोगों से मुलाकात हुई।
शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, खेती और महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों को लेकर घर-घर तक पहुंच रहे हैं। बिहार में जो भी हक की बात करता है, उस लाठी से पीटा जाता है। लोकतंत्र की जगह लाठीतंत्र हावी है। इसे खत्म कर जनता का राज स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं।
इस मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव राहुल सिंह,जिला प्रभारी उर्मिला सिंह,जिलाध्यक्ष बच्चा राय,जिला मुख्य प्रवक्ता कुलदीप महासेठ, जिला उपाध्यक्ष उषा देवी, पूर्व जिला पार्षद मनोरमा कुमारी, राघवेंद्र कुमार सिंह, प्रीति रानी, राजीव चौधरी, चंदन कुमार
आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
नामांकन की प्रक्रिया पूरी, जिला बार एसोसिएशन के चुनाव 28 फरवरी को
सिवान की खबरें : मेंहदार में महाशिवरात्रि व महोत्सव की तैयारी शुरू
ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में इंटर स्कूल मॉडल प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न