मशरक प्रखंड में जन सुराज की कार्यवाहक समिति की हुई घोषणा
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के गोपालबाड़ी गांव में पूर्व जिला परिषद पुष्पा सिंह के आवास पर जनसुराज के प्रखण्ड कार्यवाहक समिति की घोषणा की गई। कार्यक्रम कि अध्यक्षता पूर्व जिला पार्षद पुष्पा सिंह ने किया वहीं संचालन प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत सिंह ने किया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जन सुराज जिलाध्यक्ष बच्चा प्रसाद राय, पूर्व जिला संयोजक मुन्ना भवानी,जिला युवा अध्यक्ष कुमार शिवम, अभियान संयोजक प्रिय रंजन, पूर्व सह संयोजक राहुल सिंह, बिनोद मांझी, अनुमंडल जन सुराज अध्यक्ष आनंद मोहन सिंह, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह, डॉ कुमार राकेश समेत अन्य मौजूद रहें। सभी आगत मुख्य अतिथि समेत अन्य कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में सभी ने बताया कि जन सुराज एक आंदोलन है, सिस्टम परिवर्तन का। जिसके संयोज…
जिसमे प्रखंड अध्यक्ष के पद पर पूर्व से ही चले आ रहे है सनौली पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि संतोष परमार को ही दुबारा से बनाने की सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया। प्रखण्ड अध्य्क्ष के द्वारा संगठन महासचिव के लिए जदयू छोड़कर आए भोला प्रसाद साह को, महिला अध्यक्षा के लिए मालती देवी को, किसान अध्यक्ष के पद पर पूर्व से चले आ रहे विजेंद्र तिवारी को, युवा अध्यक्ष के पद पर रविशंकर सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी प्रिंस बाबा, कार्यालय पदाधिकारी जगतानारायण सिंह, उपाध्यक्ष के पद पर जदयू छोड़ के आए और वर्तमान में कवलपुरा पंचायत के बीडीसी दिलीप प्रसाद महतो, दुरगौली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सतेंद्र सिंह, किरण सिंह, हरे कृष्णा ठाकुर, मुख्य प्रवक्ता के पद पर अंबेडकर लोक सेवा संघ के सदस्य रामनरेश राम को, प्रवक्ता के पद पर असलम आलम, राजद से त्याग पत्र देकर जनसूराज में सम्मिलित हुए अनुपम यादव को प्रखंड संयोजक के पद पर मनोनीत किया गया। पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह जी भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
कुएं में फेंकी गई बरम बाबा की मूर्ति को फायर ब्रिगेड की टीम ने निकालकर पुनः मंदिर में कराया स्थापित
नशे में न खोए काशी की पहचान, पुलिस ने चलाया सघन अभियान
क्या कनाडा की सरकार गिर जाएगी?