थाना परिसर में लगा जनता दरबार,आधा दर्जन भूमि विवादो की हुयी सुनवायी
दो का निस्तारण।
विजयीपुर l संग्राम ओझा “भावेश
विजयीपुर थाना परिसर में अंचल पदाधिकारी राहुल कुमार तथा थानाध्यक्ष संजीत कुमार की देखरेख में आधा दर्जन भूमि विवाद मामलों की सुनवाई की गयी l परसौनी गांव के राजेंद्र खरवार और ताराचंद्र खरवार तथा धनौती के जवाहिर यादव और कुंवर यादव के बीच रास्ते के विवाद को दोनों पक्षों की सहमति तथा चौकीदार द्वारा हिदायत देकर मामला सुलझा कर निस्तारित कर दिया गया l चौमुखा के ब्रजेश यादव तथा धनेश यादव के बीच पहले से हुई सरकारी पैमाइश को धनेश यादव को चौकीदार के माध्यम से मानने के लिये कह दिया गया l अगर नहीं मानते हैं तो विधि सम्मत कारवाई करने 107 की धारा के अंतर्गत निरुद्ध कर अग्रतर कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी l खीरीडीह के लीलावती देवी तथा विजेंद्र यादव व धर्मेंद्र यादव के बीच जमीनी विवाद में अंचल अधिकारी तथा थानाध्यक्ष अगले तारीख के पूर्व स्थल निरीक्षण करने के पश्चात निर्णय लिया जायेगा I मोती खरवार तथा तुलसी चौहान के बीच गैरमजरूआ भूमि पर अवैध कब्जा संबंधित मामले में अगले मंगलवार को अंचल पदाधिकारी के कार्यालय में अपने-अपने कागजातों को लाकर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया l